मारुति सुजुकी मजदूर संघ की यूनियनों ने सोसल डिस्टेंसिंग के साथ प्रदर्शन किया, मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार के लिए नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

गुरुग्राम। रविवार को सुबह 10 बजे मारुति सुजुकी मजदूर संघ के बैनर तले सभी यूनियनों ने 18 जुलाई 2012 को मारुति मानेसर में हुई अप्रिय घटना में साजिस के तहत मजदूरों को दोषी ठहराए जाने से हुए घोर अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई। मिनी सचिवालय तक दर्जनों यूनियन प्रतिनिधियों ने सोसल डिस्टेंसिंग के साथ जुलूस निकालते हुए नायब तहसीलदार जगदीश चन्द्र को अपनी मांगों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

संघ के नेता अजमेर सिंह ने कहा कि वर्ष 2012 में हुई अप्रिय दुर्घटना में एचआर मैनेजर की मौत का सहारा लेकर कंपनी प्रबंधन व हरियाणा सरकार की मिलीभगत से 148 मजदूरों को जेल के अंदर डाल दिया गया था और आज भी जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे 13 मजदूर साथियों में दो साथी पवन दहिया व जियालाल की हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया हैं। इन दोनों के परिवारों पर बहुत बड़ा दुखों का पहाड़ टूट कर पड़ा हुआ है। जबकि मैनेजर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मृत्यु होने के प्रमाण हैं। इस फैसले का श्रमिक यूनियनों ने पुरजोर विरोध किया था और एक निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की थी लेकिन 9 साल बीत जाने तक भी अभी तक कोई न्यायिक जांच नहीं हुई।

वरिष्ठ श्रमिक नेता कुलदीप जांघू ने बताया कि तत्कालीन हरियाणा सरकार ने सोची-समझी साजित के तहत जो एसआईटी नियुक्त की थी उसने 216 लोगों पर आरोप लगाया था लेकिन कंपनी प्रबंधन ने 546 स्थाई मजदूरों के साथ 1800 ठेकेदार के कर्मचारियों को भी काम से निकाल दिया था। प्रोविजनल कमेटी से रामनिवास ने कहा कि जांच में करीब 450 से ज्यादा दोष साबित नहीं हुआ और ना ही किसी प्रकार का मुकद्दमा है, उनको बिना किसी की जांच के बर्खास्त कर दिया। एटक जिला महासचिव अनिल पंवार ने कहा कि वो बर्खास्त मजदूर आज भी अपनी न्यायिक मांगों को लेकर सड़कों पर हैं वह कानून के चक्कर काट रहे हैं। उनको तुरन्त न्याय मिलना चाहिए। मिनी सचिवालय पर एकत्रित होकर डीसी कार्यालय तक जुलूस निकालकर संघ के नेताओं ने सभा के माध्यम से वर्तमान हरियाणा सरकार को इस मसले पर बातचीत कर हल निकालने का आग्रह किया कि औद्योगिक शांति को ध्यान में रखते हुए सरकार हो इस मसले पर शीघ्रातिशीघ्र बातचीत कर इसका हल निकालना चाहिये।

सभा में मारुति सुजुकी वर्कर्स यूनियन से अजमेर प्रधान, महासचिव दौलत राम, मुख्य सरंक्षक पवन लठवाल, अमित शर्मा, नीरज सैनी, विकास कुमार, नवीन फरमाना, नवीन कुमार प्रजापति, राकेश कुमार, मनिष कुमार, जयवीर सिंह, अमरेंद्र कुमार, मारुति उद्योग कामगार यूनियन से वरुण कुमार, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, अजय यादव, रामबीर सिंह, टोनी राम, राजेन्द्र रावत, सुदेश कुमार, मारुति सुजुकी पावरट्रेन एंप्लाइज यूनियन से सचिन, नवयुग, मान सिंह, धर्मवीर, मनोज पाल, बलिंदर सिंह, सुजुकी बाइक एंप्लाइज यूनियन यूनियन से सुज़ुकी मोटरसाइकिल से अमित पाढा, बाबूलाल, बंसीलाल बेलसोनिका से प्रधान अतुल, जसवीर, राजपाल, मुकेश अरविंद, एफएमआई से ओमप्रकाश, बिजेन्दर व प्रोविजनल कमेटी से रामनिवास, जितेंद्र आदि नेता शामिल हुए।

error: Content is protected !!