– यूथ कांग्रेस चुनाव के प्रति युवाओं में है भारी उत्साह– प्रदेशाध्यक्ष उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा, गुरुग्राम शहरी निशित कटारिया और बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष योगेश यादव के समर्थन में चलाया अभियान। गुरुग्राम, 18 जुलाई। विभिन्न राज्यों में यूथ कांग्रेस के चुनाव के बाद अब हरियाणा में भी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। प्रदेश में यूथ कांग्रेस के चुनाव और सदस्यता अभियान के 7 जुलाई से 7 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में आज नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव द्वारा चंदू – बुढेडा गाँव से प्रदेशाध्यक्ष उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा, शहरी जिलाध्यक्ष उम्मीदवार निशित कटारिया व बादशाहपुर विधानसभा उम्मीदवार योगेश यादव के समर्थन में गाँव के सुप्रसिद्ध शेरावाली मंदिर में दर्शन कर युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। अभिषेक यादव ने बताया कि युवा कांग्रेस की सदस्यता व चुनाव के संदर्भ में युवाओं में भारी उत्साह है। इस अभियान में युवा बढ़-चढकर भाग ले रहे हैं। देश का शिक्षित युवा मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियो के कारण डिग्री लेकर बेरोजगार बैठा है। निरंतर दिन-प्रतिदिन पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। महंगाई आसमान छू रही है। देश में भाजपा सरकार के खिलाफ भारी रोष है। निशित ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ा जाएंगा। वहीं योगश यादव ने बताया कि युवा कांग्रेस का चुनाव आम परिवार के युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प है जिससे वे संघर्ष कर अपने क्षेत्र की जनता की आवाज़ को मजबूती से उठा सके। इस मौके पर लक्ष्य यादव, रविन्द्र, अजय भारद्वाज, जोगिंद्र, अमन, किशान्त राणा व अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। Post navigation मारुति सुजुकी मजदूर संघ यूनियनों ने की मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार – किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन सोमवार को जिला में 05 केन्द्रों पर कॉवेक्सीन व 37 केन्द्रों पर कोविशील्ड की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी