पुलिस टीम पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने उपरान्त पुलिस की जवाबी कार्यवाही में आरोपी गोली लगने से हुआ घायल।
मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया, जिसे डिस्चार्ज होने उपरान्त किया जाएगा गिरफ्तार।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से 01 बाईक, 01 पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस व 04 खाली खोल कारतूस किए बरामद।
गुरुग्राम : 06 अप्रैल 2025 – दिनांक 05.04.2025 की रात को उप-निरीक्षक मनोज कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना फरुखनगर क्षेत्र में हुई रोहित नामक युवक की हत्या के मामले में 20 हजार रुपयों के ईनामी आरोपी के बाईक पर सवार होकर अवैध हथियार सहित झज्जर रोड की तरफ से फरुखनगर मिनी बाईपास से होते हुए गांव खेड़ा खुरमपुर की तरफ जाने के संबंध में प्राप्त हुई।
उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाहक करते हुए इंचार्ज अपराध शाखा फरुखनगर ने उच्च अधिकारियों को सूचित करके विशेष पुलिस टीम गठित की और झज्जर रोड की तरफ से फरुखनगर मिनी बाईपास पर नाकाबंदी की गई। कुछ समय पश्चात एक बाईक नाका की तरफ आती हुई दिखाई दी। जब पुलिस टीम ने बाईक चालक को बाईक को रोकने का इशारा किया तो बाईक चालक ने भागने का प्रयास किया जिससे बाईक गिर गई तथा आरोपी व्यक्ति पुलिस की टीम पर गोली चलाते हुए भागने लगा। जिसमें एक गोली पुलिस कर्मचारी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन फिर भी आरोपी गोली चलाता रहा। तभी पुलिस टीम ने अपनी सुरक्षा करते हुए जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई तो एक गोली आरोपी के पैर में लगी। गोली लगने से आरोपी जमीन पर गिर गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया। आरोपी की पहचान सुमित (उम्र-22 वर्ष) निवासी गांव खेड़ा खुर्रमपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई।
पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के कारण घायल हुए बदमाश/आरोपी को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया तथा प्रबंधक थाना फरुखनगर, गुरुग्राम, सीन-ऑफ-क्राईम, फिंगरप्रिंट टीमों को अवगत करवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। उपरोक्त वारदात के सम्बन्ध में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत पुलिस थाना फरुखनगर, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया।
उपरोक्त मुठभेड़ में कुल 08 राउंड फायर हुए, जिनमें से आरोपी की तरफ 04 तथा पुलिस की तरफ से 04 फायर किए गए। पुलिस टीम ने आरोपी द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 बाईक, 01 पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 04 खाली खोल कारतूस बरामद किए गए।
आरोपी ने इसी वर्ष रोहित निवासी खेड़ा खुर्रमपुर नामक युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी फरार चल रहा था जिस पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। इस अभियोग में हर्ष नामक आरोपी को पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
उपरोक्त आरोपी उपचाराधीन है, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने उपरान्त आरोपी को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार करके आरोपी से गहनतापूर्वक पूछताछ की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त आरोपी से पुलिस पूछताछ में व पुलिस अनुसंधान में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।