डायरिया की चपेट में आए लोगों से मिलें रमेश गोयत पंचकूला। पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन शुक्रवार को अभयपुर में डायरिया की चपेट में आए लोगों मिलने पहुंचे। चार दिन में 180 के कÞरीब मरीजÞ अस्पताल में पहुंच गए है। एक बच्चें की मौतें हो चुकी है। पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने सम्बंधित अधिकारीयों से बात की। उसके बाद प्रशासन हरकत में आया। पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने अस्पताल व प्रशासन पर आरोप लगाया है की बुधवार को 9 साल के अर्पित की डायरिया से मौत होने के बाद परिवार वालों ने अस्पताल वालों पर भी आरोप लगाए है। अगर यहाँ पर बच्चे को सही इलाज मिल जाता तो आज अर्पित हमारे बीच होता। यह भी परिवार वालों ने आरोप लगाये हैं बच्चे को इलाज के लिए पहले इमरजेंसी ओर बाद में ओपीडी में भी ले जÞाया गया जिसके बाद भी उसे सही इलाज नहीं मिला। प्रशासन पुरी तरह बेख़बर है पानी की सप्लाई को देखना व पानी कैसा आ रहा है पानी पीने लायक है या नहीं यह देखना भी प्रशासन का काम है। कांग्रेस के नेताओं ने एक महीने पहले भी लिख कर दिया था पानी की सप्लाई ठिक नहीं आ रही। गंदा पानी आ रहा है तब प्रशासन की नींद नहीं खुली। अब आगे बरसात का मौसम आने वाला है अब आगे प्रशासन लोगों की जान से खिलवाड़ न करे। Post navigation अभयपुर में अलग की जाए पानी व सीवर की लाइने: ओपी सिहाग हरियाणा के बिजली इंजीनियर सोमवार को करेगे विरोध बैठकें