आरएसएस धार्मिक स्थान पर राजनीति न करे : किसान सभा हिसार, 15 जुलाई । मनमोहन शर्मा खरीफ 2020 जलभराव, ओलावृष्टि, सफेद मक्खी व अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों का सरकारी गिरदावरी अनुसार मुआवजा, किसानों को डीजल तेल 50 प्रतिशत सब्सिडी पर देने, बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करनेे, पशु मेले खोले जाएं, गेहूं की फसल का भुगतान, नहरों में पानी, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा पानी मिले आदि मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा किसान सभा का बेमियादी धरना आज 80वें दिन भी जारी रहा। आज धरने की अध्यक्षता कृष्ण कुमार सांवत व बलराज ने संयुक्त रुप से की। मंच संचालन विरेन्द्र बगला ने किया। किसान सभा के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि 17 जुलाई को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग के नेतृत्व में अग्रोहा में होने वाले एक मंदिर के शिलान्यास समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक व विचारक डॉ. इन्द्रेश कुमार के साथ लोकसभा अध्यक्ष व हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष भी पहुंच रहे हैं। बूरा ने कहा कि धार्मिक स्थान को राजनीतिक रुप न दिया जाए। संयुक्त किसान मोर्चा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है। आज के धरने को सर्व कर्मचारी संघ के प्रांतीय नेता धर्मबीर फौगाट, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रधान ओमप्रकाश सैनी व ओमप्रकाश शर्मा ने संबोधित किया तथा अपने-अपने संगठनों की ओर से किसान आंदोलन को समर्थन दिया। संबोधन करने वालों में रमेश सैनी, राजेश सिंधु, सतबीर रोहिल, उमेद धानिया, राम, अजीत सिंह, बलबीर बिश्रोई, मा. दलीप सिंह मिरकां, दलीप सिंह, जगमेन्द्र पूनिया, सुरेन्द्र मान, अश्वनी कुमार, ज्ञानीराम, लाजवंती, रीना, कृष्णा, दक्ष बूरा, आयुष आदि शामिल रहे। Post navigation किसानों का बेमियादी धरना 78वें दिन भी जारी केंद्र एवं गुजरात सरकारे पत्रकारों के उत्पीड़न एवं शोषण के प्रति गंभीर नहीं कुशवाहा