गुडग़ांव, 14 जुलाई (अशोक): श्रमिकों के विवादों का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। श्रमिक संगठन कंपनी प्रबंधनों पर आरोप लगाते रहे हैं कि वे श्रम कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि धारुहेड़ा स्थित यूनिमेट प्रोफाइल्स श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि सहायक श्रमायुक्त जीडी कादियान से बुधवार को मिले और उनसे कंपनी प्रबंधन की शिकायत करते हुए कहा कि प्रबंधन श्रम कानूनों का पालन नहीं कर रही है, समय पर वेतन भी नहीं दिया जा रहा है और बदले की भावना से यूनियन पदाधिकारियों का गैर कानूनी निलंबन, निष्कासन व ट्रांसफर किया जा रहा है, जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। उन्होंने श्रमिक यूनियन को आश्वस्त किया कि वे मामले की जांच कराएंगे। यूनियन ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि श्रमिकों की पीएफ राशि तो काट ली जाती है, लेकिन उसे पीएफ ऑफिस में जमा नहीं कराया जाता। सहायक श्रमायुक्त से मिलने वालों में यूनियन के राज कुमार, नरेश कुमार, प्रकाश चंद, रविंद्र, विजय सिंह, जितेंद्र, हरिभजन भट्ट, शैलेंद्र आदि शामिल रहे। Post navigation बुधवार को 07 लोग कोरोना को मात देकर मुख्यधारा में लौटे जनता की नहीं चिंता, जनाधार बढ़ाने में लगी हैं सभी राजनैतिक पार्टियां