हाँसी 13 जुलाई । मनमोहन शर्मा महंगाई भत्ता लागू करवाने ,पावर बिल 2021 रद्द करवाने ,पुरानी पेंशन बहाल करवाने, कच्चे कर्मचारी को समान काम समान वेतन मान लागू करवाने व प्रतिरोध दिवस की तैयारी के लिए ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ) ने सब अरबन सब यूनिट मे प्रधान अमीरचँद जाँगडा की अध्यक्षता में गैट मिटिंग की गई।मिटिंग का सँचालन विनोद पान्नू ने किया। मीटिंग में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ 15 जुलाई को होने वाले प्रतिरोध दिवस में सभी बिजली कर्मचारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा । केंद्र सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही है । तमाम विभागों को निजी करण करने का प्रक्रिया लागू कर रही है । तमाम बिजली कर्मचारी हाँसी डिवीजन में सरकार की नीतियों के खिलाफ 15 जुलाई को लामबंद होते हुए उपमण्डल कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। सरकार बिजली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र को प्राइवेट कंपनियों के हाथ बेचने पर उतारू है जिसके परिणाम आने वाले समय में गंभीर होंगे । बिजली निगम मैनेजमेंट पर आरोप लगाते राज्य प्रेस सचिव सुरेंद्र यादव ने कहा कि बिजली निगम मैनेजमेंट राइट टू सर्विस एक्ट के तहत कर्मचारियों के ऊपर जबरदस्ती थोपना चाहती है जबकि इस सर्विस रूल को देने से पहले निगम कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में नाकाम है। ना ही प्रदेश में निगम गाड़ियों की व्यवस्था है। ना ही कर्मचारियों के पास सुरक्षित औजार हैं । पूरे प्रदेश में लगातार कनेक्शनों की संख्या व लोड बढ़ रहे हैं और कर्मचारियों की संख्या लगातार घट रही है*। कर्मचारी रात दिन मेहनत करके निगम कार्यों को सुचारु रुप से लागू कर रहे हैं ।जानबूझकर निगम मैनेजमेंट कर्मचारियों को प्रताड़ना करने के काम कर रही हैं जिसे किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। बारिश के मौसम में भी कर्मचारियों को लाइनों की ब्रेकडाउन अटेंड करने के लिए अपने वाहनों से ही जाना पड़ता है। निगम मैनेजमेंट पहले मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध करें । सब यूनिट प्रधान अमीरचंद जांगड़ा ने हांसी कार्यकारी अभियंता प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले महीने कर्मचारी समस्याओं को लेकर कर्मचारियों ने 6 दिन तक आंदोलन किया। कार्यकारी अभियंता के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया लेकिन आज एक महीना बीतने के बाद भी उन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है कर्मचारियों में काफी रोष है। प्रशासन जल्द से जल्द कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करें वरना यूनियन को दोबारा आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। Post navigation पिता की किडनी की बीमारी भी नहीं डगमगा पाई बेटे का ईमान किसानों का बेमियादी धरना 78वें दिन भी जारी