दुकानदार पर कुल्हाड़ी-डंडों से हमला कर बाइक से हमलावर फरार/
यह घटना बीती सायं हेलीमंडी में जाटोली के वार्ड नंबर 8 की/
घायल दुकानदार को गंभीर हालत देख गुरुग्राम किया गया रेफर

फतह सिंह उजाला

पटौदी । दो अनजान युवक दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से पूछा हमें पहचानते हो ?  इस पर दुकानदार के द्वारा इनकार किया गया । इसके बाद में दोनों युवकों ने कहा नहीं पहचानते तो मेरी तुम से आखरी राम राम, इसके साथ ही दोनों युवकों ने दुकानदार पर कुल्हाड़ी और डंडे से अचानक जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में दुकानदार के बुरी तरह घायल होने के बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। यह घटना पटौदी विधानसभा क्षेत्र के हेली मंडी इलाके में जाटोली स्थित वार्ड नंबर 8 की है ।

इस मामले में घायल-पीड़ित दुकानदार मुकेश पुत्र मामराज निवासी वार्ड नंबर 8 की शिकायत पर पुलिस के द्वारा भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक मुकेश पुत्र मामराज निवासी वार्ड नंबर 8 जाटोली के द्वारा बताया गया है कि वह वार्ड नंबर 8 में अपनी दुकान पर मुर्गा-मछली इत्यादि बेचने का काम करता है । करीब 1 महीने पहले उसका झगड़ा जमीन के रास्ते को लेकर अपने ही वार्ड के रामवीर पुत्र शीशपाल के साथ हुआ था । झगड़े में रामवीर ने धमकी दी थी कि तुझे मुकेश को हरियाणा में नहीं रहने दूंगा। पीड़ित मुकेश के द्वारा दी गई पुलिस शिकायत के मुताबिक इस घटना के 6 दिन बाद रोहित पुत्र भाग सिंह वार्ड नंबर 9 , उसकी दुकान पर आया और कहने लगा कि रामवीर तुझे इस जहान में नहीं रहने देंगे और तेरे से रास्ता लेकर रहेंगे।

8 जुलाई को मुकेश अपनी दुकान पर बैठा था , उसी दौरान दो लड़के दुकान पर आए और अचानक कुल्हाड़ी और डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया । मुकेश अपने बचाव में कुछ कर पाता , इससे पहले ही हमलावर दोनों युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए । पुलिस में दी गई शिकायत में मुकेश पुत्र मामराज के द्वारा आरोप लगाया गया है कि हमला करने वाले दोनों लड़के हमला करने से कुछ समय पहले पास में ही एक दुकान पर खड़े हुए थे । इसके बाद में दोनों युवक उसके पास आए और राम राम कहकर कहने लगे कि हमें पहचानते हो ? इस पर मुकेश ने इंकार कर दिया । मुकेश के इनकार किया जाने पर दोनों युवकों ने कहा नहीं पहचानता तो मेरी तुमसे आखिरी राम-राम है ।

मुकेश के आरोप के मुताबिक दोनों हमलावर लड़के दीपक पुत्र मुला की गाड़ी में बैठ कर गए थे । मुकेश के आरोप के मुताबिक उसने इस बात की आशंका जाहिर की है कि दोनों युवको को दीपक पुत्र मूला ,रामवीर पुत्र शीशपाल , रोहित पुत्र भाग सिंह ने हमला करने के लिए पैसे देकर उसके ऊपर हमला करवाया है । इस हमले में घायल मुकेश पुत्र मामराज को उपचार के लिए पटौदी अस्पताल लाया गया। इस हमले में मुकेश पुत्र मामराज को विभिन्न प्रकार की आठ चोटे लगना बताया गया । पुलिस ने मुकेश पुत्र मामराज के द्वारा दी गई शिकायत और उसके बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल सहित हमलावरों की तलाश आरंभ कर दी है। 

error: Content is protected !!