अपनी मंडी को खोलने को लेकर किया जा रहा है विचार- गुप्ता।
शहर में चल रहे हुक्का बार्स को लेकर जल्द होगी बैठक- गुप्ता।

रमेश गोयत

पंचकूला जुलाई 8: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने  सेक्टर 2 में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका निपटारा किया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में जनता के बीच रह कर वे लोगों की समस्याओं को सुनते  हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान जनता दरबार लगाना बंद कर दिया गया था लेकिन अब जहां कोरोना के मामलों में कमी आते ही  फिर से जनता दरबार लगाया जा रहा है।

 ज्ञान चंद गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज जनता दरबार में अनेक  लोग अपनी समस्या लेकर आए थे जिसमें अपनी मंडी वाले करीब 100 से 150 लोग शामिल थे।  उनकी मांग  थी कि अपनी मंडी को फिर से शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की हिदायतों के अनुसार  अपनी मंडी में केवल किसान ही अपना माल लेकर आ सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों से कहा है कि वे यह लिखित में दें कि अपनी मंडी में सब्जी, फ्रूट के अलावा कोई रेडी नही लगेगी । उन्होंने कहा कि अपनी मंडी को खोलने का विचार अभी किया जा रहा है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि बरवाला में लगे दो ट्यूबवेल लंबे समय से खराब पड़े होने की समस्या भी जनता दरबार में सामने आई थी जिसको लेकर संबंधित  एक्सईएन से ट्यूबवेल चालू करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि जो गांव माजरी में रास्ते को लेकर जो विवाद दो पक्षों में चल रहा है उस विवाद को लेकर दोनों पक्ष आज जनता दरबार में आए थे। उन्हें  ग्रीवीयन्स कमेटी में अपना अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।

 पंचकूला में बीते दिनों हुक्का बार्स पर हुई रेड के बाद केवल एक एफआईआर दर्ज होने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हुक्का बार्स पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि जिस गति के साथ हुक्का बार पर एक्शन होना चाहिए वह एक्शन अभी नहीं हो रहा और इसको लेकर उन्होंने एक बार फिर कड़ा एक्शन लेने के लिए कहा है और जल्द ही वे एक बैठक अधिकारियों के साथ करने वाले हैं।

error: Content is protected !!