पंजाब की कलाकार सोनिया मान किसानों के समर्थन में हिसार पहुंची हिसार / हांसी , 6 जुलाई । मनमोहन शर्मा किसानों को डीजल तेल 50 प्रतिशत सब्सिडी पर देने, खरीफ 2020 जलभराव, ओलावृष्टि, सफेद मक्खी, अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी अनुसार मुआवजा, बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करनेे, पशु मेले खोले जाएं, गेहूं की फसल का भुगतान, नहरों में पानी, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा पानी मिले आदि मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा किसान सभा का बेमियादी धरना आज 71वें दिन भी जारी रहा। आज धरने की अध्यक्षता बारुराम मुकलान ने की। मंच संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया। किसान सभा के जिला सचिव सतबीर धायल ने बताया कि लघु सचिवालय में चल रहे बेमियादी किसानों के धरने पर आज दोपहर पंजाब की प्रसिद्ध कलाकार सोनिया मान पहुंची। किसान नेताओं ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। सोनिया ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि देश के किसानों ने कारपोरेट के खिलाफ जो लड़ाई शुरु की है, निश्चित तौर पर जीत किसानों की ही होगी। हमारे बुजुर्गों ने अपनी जमीन को खेती लायक बनाने में बहुत मेहनत की है। हम अपनी जमीन किसी अम्बानी-अड़ानी को नहीं छीनने देंगे। सीटू के राष्ट्रीय नेता का. सतबीर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व जन संगठनों ने राष्ट्रीय स्तर पर फैसला लिया है कि 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस पर सभी ट्रेड यूनियनों से जुड़े मजदूर, केंद्रीय कर्मचारी, राज्य कर्मचारी, खेत-मजदूर, छात्र संगठन, युवा संगठन और महिलाओं के संगठन व्यापक एकता बनाते हुए किसान आंदोलन के समर्थन में सडक़ों पर उतरेंगे और निर्णायक संघर्ष करेंगे। जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर 8 जुलाई को महंगाई विरोधी प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें हर वर्ग के लोग भाग लेंगे। धरने को प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा, सुनील पृथ्वी गोरखपुरिया, प्रेम राज सातरोडिय़ा, राजेश सिंधु, तेजवीर शर्मा, राममेहर मलिक, अमित पूनिया, कुलबीर नैन, मांगेराम भाकर, ्रमंदीप मलिक, रमेश सैनी, का. सतबीर सिंह, राजेश राखी, अजीत लाडवा, उमेद धानिया, सुनील मान, राजीव पातड़, बलराज आदि ने संबोधित किया। Post navigation हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों के एसएलसी मामले बारे कोर्ट ने जारी किया स्टे लगता है आज मीडिया अपनी राह से भटक गया है। : काजल सिंह