–          हरियाणा बॉक्सिंग संघ की प्रदेशस्तरीय बैठक में वक्ता बोले
–          जल्द अकेडमियां की संख्या बढ़ाने के साथ प्रतियोगिताएं करवाएगा

हिसार। हरियाणा बॉक्सिंग संघ की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की 17 जिलों के प्रतिनिधियों की बैठक सेक्टर 15 स्थित निजी होटल में कार्यकारी सचिव रविंद्र पान्नू की देखरेख में हुई।

बैठक में प्रदेश के 14 जिलों की बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने शिरकत की जबकि 3 जिलों के प्रतिनिधि वीडियो एवं पत्राचार के माध्यम से जुड़े। इस दौरान बॉक्सिंग और खिलाड़ियों की सुविधाएं जुटाने को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान सत्यपाल सिंह समेत अन्य पदाधिकारी वर्ल्ड कोच तथा अर्जुन अवार्डी भी मौजूद थे।

बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में समय-समय पर बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। बॉक्सिंग अकेडमी की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को बॉक्सिंग का प्रशिक्षण मिल सके। अर्जुन अवॉर्डी जयभगवान बॉक्सर समेत सभी सदस्यों ने उम्मीद जताई कि सत्यपाल सिंह की अगुवाई में संघ प्रदेशभर में बॉक्सिंग खेलों में ऊंचाई छुएगा। जयभगवान ने युवाओं से मोबाइल फोन तथा सोशल मीडिया में समय बर्बाद करने की बजाए पढ़ाई और खेलों में मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ओलंपिक पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये दे रही है इसलिए युवाओं को खेलों में आगे बढ़कर मेडल लेने का प्रयास करना चाहिए।

इससे पहले संघ के प्रदेशाध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में एमेच्योर बॉक्सिंग संघ, रेवाड़ी तथा बॉक्सिंग वेलफेयर अम्बाला को संघ की मान्यता देने का फैसला लिया गया। सिंह ने बैठक में प्रदेशभर से आए बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने उपस्थित लोगों के सहयोग से संघ के उत्थान की बात कही। इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी राजकुमार सांगवान, भीम अवार्डी संजय श्योराण, डीसीप्लेंनरी कमेटी के चेयरमैन रविंद्र राना, जगदीश मलिक, सूबेसिंह बैनीवाल, संदीप मोर, हंसराल बैनीवाल, वेदप्रकाश बॉक्सिंग कोच जींद, अनिल शर्मा बॉक्सिंग कोच यमुनानगर, विक्रम ढुल कैथल, नीरज यादव अम्बाला, कोच मनोज मेवात, अशोक सिवाच भिवानी, लखविन्दर यमुनानगर, तनेश बॉक्सर हिसार आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!