थोड़ी सी भी लापरवाही बन सकती है सभी के लिए परेशानी का कारण. राठीवास, भूड़का और दिनौकरी की सरदारी ने किया राव का अभिनंदन फतह सिंह उजाला पटौदी । शुक्रवार को दिल्ली से रेवाड़ी आते हुए सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का दिल्ली जयपुर हाईवे के किनारे स्थित गांव राठीवास, भूड़का और दिनोंकरी की सरदारी के द्वारा पगड़ी और फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया । यहां एक संक्षिप्त और साधारण कार्यक्रम में राव इंद्रजीत सिंह का ग्रामीणों के द्वारा राठीवास गांव में दिल्ली जयपुर हाईवे पर अंडर पास बनवाए जाने के लिए उनका नागरिक अभिनंदन करने के साथ-साथ आभार भी व्यक्त किया गया । इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना कॉविड 19 हम सभी के सामूहिक प्रयासों से कंट्रोल में आ चुका है , लेकिन अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। चिकित्सा वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के द्वारा करोना कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है । ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि कोरोना कॉविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से परिवार ,समाज और राष्ट्र को सुरक्षित बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित सरकार के द्वारा जारी कोविड.19 के बचाव की गाइड लाइन का पालन करते रहना होगा। उन्होंने कहा की थोड़ी सी भी लापरवाही का हम सभी को बहुत बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है । पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत के कुशल चिकित्सा वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के द्वारा 2-2 वैक्सीन तैयार की गई । आज हरियाणा सहित पूरे देश में कोविड.19 से बचाव के लिए 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीनेशन की डोज दी जा रही है । प्रत्येक व्यक्ति जो भी 18 वर्ष से अधिक आयु का है वह कोविड.19 से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज अवश्य लगवाएं , जिससे कि कोविड.19 के संक्रमण की संभावना को कम से कम करने में हम सभी मिलकर अपना राष्ट्रहित में सहयोग दे सकते हैं । इस मौके पर गांव राठीवास की सरपंच श्रीमती विजयश्री दिनौकरी के सरपंच सुरेंद्र, राठीवास की पंच कमलेश के अलावा सत्यनारायण, राजेंद्र , मास्टर लक्ष्मी नारायण , सतपाल शर्मा, छतर सिंह ,चरण सिंह सुभाष , रवि चैधरी के द्वारा राव इंद्रजीत सिंह और पटौदी की पूर्व एमएलए विमला चैधरी का फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया । इस मौके पर ग्रामीणों के द्वारा राव इंद्रजीत सिंह के समक्ष राठीवास में फुट ओवर ब्रिज के मुकाबले अंडर पास बनवाए जाने के लिए तीनों गांवों के साथ.-साथ आसपास के गांवों की तरफ से भी आभार व्यक्त किया गया । इसके साथ ही ग्रामीणों ने राव इंद्रजीत के समक्ष यह मांग रखी कि जो अंडरपास बनाया जा रहा है उसकी ऊंचाई , ग्रामीणों के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे कृषि वाहनों को ध्यान में रखते हुए और अधिक करवाई जाए । इसके साथ ही गांव जोरासी से दीनौकरी के बीच जो रास्ता है उस रास्ते को गांव दिनोंकरी की सीमा में पक्का बनवाया जाए । इसके साथ ही ग्रामीणों ने यह भी अनुरोध किया कि दिनौकरी गांव की सीमा में 3 कनाल का रास्ता है , संबंधित विभाग से बात करके इस रास्ते को चैड़ा भी करवाया जाए। सबसे महत्वपूर्ण मांग उपरोक्त तीनों गांवों के प्रबुद्ध ग्रामीणों के द्वारा बिजली फीडर भी बदलने की मांग राव इंद्रजीत के समक्ष रखी गई । ग्रामीणों के द्वारा रखी गई मांगों पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से और विभाग से राठीवास में बनाए जाने वाले अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे। जिससे कि ग्रामीणों को परेशानी नहीं हो । इसके साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि बिजली फीडर की समस्या का समाधान करवाने के साथ-साथ इस बात के भी प्रयास किए जाएंगे कि दिनौकरी गांव की सीमा में जो 3 कनाल का रास्ता है , उसको संभव हो सके तो ग्रामीणों की जरूरत के मुताबिक चैड़ा भी किया जाए। उन्होंने कहा केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार प्रत्येक वर्ग और समुदाय के लिए जनहित की योजनाओं पर काम करते हुए तेजी से लागू भी करवाया जा रहा है । पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में जिस प्रकार से दुनिया में सबसे पहले भारत देश में कोरोना कॉविड 19 की वैकिं्सग बनाकर और इसके साथ ही सबसे अधिक वैक्सीन आम लोगों को लगाई गई है , यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है । आज दुनिया के अनेक देशों में भारत के द्वारा बनाई गई कोवीशिल्ड और कोवैक्सीन की आपूर्ति की जा रही है। पीएम मोदी के साथ-साथ भारत देश की यही सोच है कि दुनिया से जल्द से जल्द कोरोना कॉविड 19 जैसी महामारी को समाप्त किया जा सके । कोविड.19 महामारी के दौरान विशेष रुप से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित पुलिस विभाग के साथ मिलकर आम जनमानस ने भी सहयोग किया है । आज उसी का ही सुखद परिणाम है कि भारत देश में बहुत हद तक कोरोना पर काबू पाया जा सका है। फिर भी कोरोना के मामलों को लेकर गलती से भी किसी भी प्रकार की लापरवाही करना हम सभी के लिए भारी पड़ सकता है। Post navigation … तो क्या अब पीने का पानी भी किस्तों में ही मिलेगा ? जाटौली में रिकॉर्ड 700 लोगों को दी गई कोरोना रोधी वैक्सीन