राज्य स्तर पर 38 शाखाओं के चिकित्सकों को मिला सम्मान भिवानी , 2 जुलाई – राष्ट्रीय स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी व राज्य स्तर पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा अनिल विज जी ने डॉक्टरों को डॉक्टर्स दिवस की बधाई दी व सम्मान दिया । राष्ट्रीय स्तर पर डॉ पंकज मुटनेजा पानीपत , डॉ मुनीश प्रभाकर गुरुग्राम , डॉ अजय गोयल जींद , डॉ प्रवीण कुमार गर्ग कैथल , डॉ हेमचंद दहिया फतेहाबाद , डॉ पवन कुमार गोयल रेवाड़ी डॉ आर के चौधरी रोहतक डॉ अजय महाजन हिसार को आइएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जेए जयलाल ने राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया । राज्य समारोह में अनिल विज के मुख्य आतिथ्य में आईएएस दयानंद कटारिया अतिरिक्त मुख्य सचिव तमिलनाडु , डॉ आरके अनेजा प्रधान हरियाणा चिकित्सा परिषद , डॉ वीना सिंह महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा , लायन आरके शाह , जनपद 321 ए 3 के प्रान्तपाल , आइएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जेए जयलाल , डॉ राजन शर्मा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी 38 शाखाओं के चिकित्सकों को सम्मानित किया । स्थानीय स्तर पर अनेक शहरों में लायंस क्लब के सदस्यों ने अपने ही शहर के चिकित्सकों का सम्मान किया । इसी प्रकार आइएमए राज्य मुख्यालय भिवानी में लायंस क्लब नटराज कला मंच अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौन्सिल लिटिल हार्ट स्कूल समूह , भिवानी पब्लिक स्कूल आदि संस्थाओं से शहर के गणमान्य नागरिकों लायन प्रोफेसर संजय गोयल संजय अग्रवाल प्रमोद मिंडूका अशोक तायल सुरेश केडिया उम्मेद पूनिया पवन गोयल श्रीराम जी सिंघल राहुल गोयल निश्छल गोयल सतीश गोयल अमित कुमार दीपांशु मिश्रा जोगिंदर भारद्वाज पूनम गर्ग पुलकित पाहूजा प्रदीप वर्मा संदीप कुमार राजू अनिल सांगवान आदि ने मिलकर आइएमए हरियाणा के डॉक्टरों का सम्मान किया जिनमे डॉ नरेंद्र तनेजा डॉक्टर संजय सिंगला राज्य अध्यक्ष डॉक्टर करन पूनिया डॉ मुकेश पंवार डॉ स्वस्ति शर्मा डॉ वंदना पूनिया डॉ अनिता पँवार डॉ रमेश खासा डॉ अनिल खंडेलवाल डॉ लवकेश रोहिल्ला डॉ कपिल शर्मा डॉ जया शर्मा आदि शामिल थे । Post navigation डाक्टर्स दिवस पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर आइएमए के डाक्टर्स को सम्मानित किया गरवा में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा मछली पालन का उत्कृष्ट केंद्र: दलाल