सरकार ने बढ़ाया अनुबंध, मार्च 2022 तक सेवा विस्तार रमेश गोयत पंचकूला। प्रदेश भर मे कम्प्युटर शिक्षा दे रहे लगभग 4500 कम्प्युटर शिक्षक और लैब सहायकों को मनोहर सरकार ने राहत देते हुए सेवा विस्तार को बढ़ा दिया है I पिछले आठ वर्षों से सेवा दे रहे इन कर्मचारियों का अनुबंध 31 मई को समाप्त हो चुका था I निदेशक, शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर 31 मार्च 2022 तक सेवा विस्तार देते हुये निर्देश जारी कर दिये गए है I सरकार के इन आदेशों से हजारों कर्मचारियों से राहत की सांस ली है I शिक्षक संघ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामरूप ने बताया सरकार के आदेशों से एक बार फिर से हजारों शिक्षक आज से ही अपने स्कूल जॉइन करेंगे I और साथ ही सरकार का सभी शिक्षकों को जल्द से जल्द स्कूल जॉइन करने की अपील की । वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बलराम धीमान ने कहा हम मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का धन्यवाद करते है और साथ मे अपील करते है पिछले लंबे समय से लंबित मांगों की तरफ सरकार ध्यान देते हुये हमे गर्मी और सर्दियों की छूटियों का वेतन दे, इसके साथ महिलाओं को भी मात्रत्व अवकाश प्रदान किया जाये I अनुबंध के साथ वेतन वृदधि भी मनोहर सरकार ने हजारों कर्मचारियों को सेवा विस्तार के साथ साथ वेतन वृदधि के भी आदेश जारी कर दिए है I संघ के प्रदेश प्रैस सचिव सुरेश नैन ने बताया अब कम्प्युटर टीचर को 18 हजार और लैब सहायक को 12 हजार रुपये प्रति महिना का वेतन मिलेगा I जो पहले 15 हजार और 9 हजार रुपये मिलता था I Post navigation हरियाणा के 11 जिलों में नल से जल के घरेलू कनेक्शन के लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति मेयर की सख्ती के बाद उड़ी टावर कंपनियों की नींद, जिओ कंपनी ने निगम में जमा करवाएं 1.95 करोड़ रुपये