-जैकबपुरा के शिव पार्क में किया गया पौधारोपण कार्यक्रम
-भाजपा शीतला मंडल की ओर से किया गया आयोजन

गुरुग्राम। गुरुवार को यहां जैकबपुरा स्थित शिव पार्क में भाजपा शीतला मंडल की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया। साथ ही कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि संगठन द्वारा चलाए गए पौधारोपण अभियान में अधिक से अधिक पौधे लगाएं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से शुरू हुआ यह पौधारोपण उनकी जन्म जयंती 6 जुलाई तक चलाया जा रहा है। इसमें हर कार्यकर्ता आमजन के साथ मिलकर पौधारोपण करे। लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरुक करें। इसमें समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लें। सभी को इस मुहीम से जोडऩा है, ताकि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 हजार बूथों पर 5-5 पेड़ प्रति बूथ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में हम सबने जिस तरह से ऑक्सीजन की किल्लत देखी है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए इस दौर से सीख लेकर हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, ताकि जीवन में कभी ऑक्सीजन की किल्लत ना आए।

उन्होंने समाज के हर वर्ग से अनुरोध किया है कि वे पौधारोपण में अपने स्तर पर भी काम करें। अपने परिवार में किसी भी यादगार पलों को और अधिक यादगार बनाने के लिए पौधे लगाए जा सकते हैं। इस तरह की जागरुकता समाज में आ रही है। उन्होंने शिव पार्क में पौधारोपण के आयोजन के लिए शीतला मंडल के सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर पौधारोपण अभियान के जिला संयोजक मुकेश शर्मा, अर्जुन शर्मा, शीतला मंडल अध्यक्ष प्रियव्रत कटारिया, अलका सचदेवा, बबलू कटारिया, धीरज कौशिक, गिरीश सिंगला, अजय जैन, नरोत्तम वत्स, कमलेश सैनी, मनीष जैन समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

error: Content is protected !!