30 जून, चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी है। 1 जुलाई को प्रसिद्ध चिकित्सा शिक्षाविद् और समाज सुधारक डॉ बीसी रॉय की जयंती को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस दिवस को कोरोना योद्धाओं और कोरोना मृतकों को समर्पित किया है। हमारे देश में करीब 1500 डॉक्टर लोगों की जान बचाते हुए खुद संक्रमित हो गए और उनका निधन हो गया। हुड्डा ने ऐसे तमाम डॉक्टर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। क्योंकि भगवान के बाद सिर्फ एक डॉक्टर ही है जो इंसान को जिंदगी दे सकता है। कोरोना काल में डॉक्टर्स ने करोड़ों लोगों की जान बचाई। इसके लिए तमाम मानवजाति इस जानलेवा महामारी से दुनिया को बचाने वाले डॉक्टर्स की आभारी है। हुड्डा ने चिकित्सा के प्रचार और विस्तार में अतुलनीय योगदान देने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सराहना की। Post navigation हरियाणा एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा वर्ष 2021-22 की विधानसभा की छ: समितियों के सदस्य एवं विशेष आमंत्री मनोनीत किये