गुरुग्राम,29 जून – जिला प्रशासन व जागरूक जिलावासियों के संयुक्त प्रयासों से कोरोना महामारी गुरुग्राम जिला में करीब करीब खत्म होने की कगार पर है। संक्रमण से बचाव की इस लड़ाई में आज 09 लोगों ने जीत हासिल करते हुए रिकवर किया जबकि कोरोना संक्रमण के 08 नए मामले भी सामने आए।

जिला में आज वैक्सीनेशन अभियान के तहत 13203 लोगों ने अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई
आज वैक्सीन लगवाने वाले 8627 लोगों को पहली व 4576 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में 1355162 डोज दी जा चुकी है।

जिला में अब कुल एक्टिव केस 127 रह गए हैं, जिनमें से 114 होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में अब तक कुल 1638177 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1453808 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 3694 टेस्ट किए गए।

जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर अपना व अपने परिवार का कोरोना टेस्ट जरूर करवाये ताकि समय रहते इसका उपचार किया जा सके।साथ ही जिला में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान से जुड़कर अपना व अपने परिचितों का वैक्सीनेशन जरूर करवाये ताकि जिला से इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके।

error: Content is protected !!