गुरूग्राम, 28 जून। अतिक्रमण तथा अवैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। इसके लिए गठित इनफोर्समैंट टीमें अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई कर रही हैं।

सोमवार को जोन-3 क्षेत्र के सहायक अभियंता (अतिक्रमण) अजय शर्मा की टीम गांव कन्हैयी पहुंची। यहां पर लगभग 400 वर्ग गज निगम भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने के साथ ही आसपास के क्षेत्र में सडक़ों के किनारों पर विभिन्न प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम द्वारा अतिक्रमण करने वालों को आगाह किया गया कि वे दुबारा से अतिक्रमण ना करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री के अनुसार निगम जमीनों पर अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम टीमें क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही हैं तथा निगम जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने के साथ ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।

error: Content is protected !!