-रोटरी क्लब गुडग़ांव साउथ सिटी की क्लब असेंबली का आयोजन गुरुग्राम। रोटरी क्लब गुडग़ांव साउथ सिटी की क्लब असेंबली 2021-22 का आयोजन यहां एक होटल में किया गया। इसमें प्रेसिडेंट रोटेरियन गजेंद्र गुप्ता ने संस्था द्वारा की जा रही समाजसेवा का विस्तार से उल्लेख किया। साथ ही सभी सदस्यों को भविष्य में भी सेवा करते रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अनूप मित्तल व उनकी पत्नी रोटेरियन श्रुति मित्तल समेत अन्य डिस्ट्रिक्ट टीम मेंबर मौजूद रहे। प्रेसिडेंट रोटेरियन गजेंद्र गुप्ता ने अपने विजन अरावली में बांधन बनाना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाना, रक्त दान शिविर लगाना, स्किल डेवेलपमेंट कार्यक्रम आदि को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब समाजसेवा का एक बड़ा माध्यम है। लाखों लोग संस्था के साथ जुड़कर समाजसेवा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्था का हर सदस्य तन, मन, धन से समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से पहले संस्था के सदस्यों, पदाधिकारियों ने काम किया है, भविष्य में भी वे समाज की सेवा में इसी तरह से जुटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने हम सबको बहुत अधिक प्रभावित किया। फिर भी संस्था के सदस्य सेवा कार्यों से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि यह सेवा बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। हर सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए संस्था द्वारा तय किए गए मापदंडों पर खरा उतरता है। इस मौके पर एजी रोटेरियन रविंद्र जैन, कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता, मुनीष खुल्लर, दिनेश अग्रवाल संजीव अग्रवाल, जेएस मराठा आदि रोटेरियंस उपस्थित रहे। Post navigation अवैध विज्ञापनों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम की कार्रवाई खट्टर सरकार भविष्य को सुधारने का प्रयास करें झूठी टिप्पणी कर समय बर्बाद ना करें -डॉ सुशील गुप्ता