कुरुक्षेत्र में आपातकाल के दौरान यातनाएं झेलने वाले 14 लोगों को सम्मानित किया शिक्षामंत्री कंवरपाल ने

चंडीगढ़, 27 जून – हरियाणा के शिक्षामंत्री श्री कंवरपाल ने आज कुरुक्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में आपातकाल के दौरान यातनाएं झेलने वाले 14 लोगों को सम्मानित किया ।

शिक्षामंत्री ने कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक आपातकाल लगाया गया। इन 21 महीनों की अवधि के दौरान भारतीय नागरिकों के मूल अधिकारों को भी पांव के नीचे कुचलने के कार्य किया गया। आपातकाल में न केवल चुनाव स्थगित कर दिए गए थे बल्कि नागरिक अधिकारों को भी समाप्त करने की मनमानी की गई।

उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान न केवल निष्पक्ष पत्रकारों, संपादकों तथा विरोधियों को बल्कि लगभग 1 लाख 22 हजार निर्दोष लोगों को भी जेलों में डाल दिया गया था।

इस कार्यक्रम में सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!