पंचकूला। कंज्यूमर्स एसोसिएशन पंचकूला ने बढ़ते नशे के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर 26 जून 2021 को ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की तथा सभी सदस्यों ने प्रदेश मे विशेषकर युवा पीढ़ी में बढ़ती हुई नशे की लत के बारे में विचार विर्मश किया । संस्था के चीफ पैर्टन एसके जैन मे बताया कि आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जा रहा कहा- नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है । इसे मनाने के पीछे उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे की लत या उससे होने वाली मौतों से बचा सकें। प्रधान एनसी राणा ने कहा कि इस बार अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस की थीम ‘शेयर फैक्ट्स ऑन ड्रग्स, सेव लाइव्स’ रखी गई है। यह दिन हर साल ड्रग दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्होंने लोगों से विशेषकर युवाओं से अपील की कि वो “जागरूक कर खुद को आओ नशा छोड़ दें स्वस्थ रहने के लिए जीवन को नया मोड़ दें ” नशा एक सामाजिक समस्या का रूप धारण कर चुका है नशे से व्यक्ति मानसिक शारीरिक व आर्थिक रूप से कमजोर हो जाता है उसका समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है और वह कई तरह के बुरे कामों में व्यस्त हो जाता है इस प्रवृत्ति से मुक्ति तथा युवा शक्ति को सही मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए स्वस्थ समाज का निर्माण करना आवश्यक है और इसके लिए हम लोग प्रतिबंध है और समय-समय पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता शिविर लगाते हैं । संस्था के महासचिव वीके शर्मा ने कहा के युवा हमारे देश का भविष्य है केवल ऊर्जावान युवाओं से समृद्ध राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है आज हमारी युवा पीढ़ी आधुनिकता की चकाचौंध में नशे का शिकार हो रही है । उन सारे लोगों की सराहना करता हूं जो हमारे समाज से इस खतरे को खत्म करने के लिए ग्रासरूट लेवल पर काम कर रहे हैं। लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए ऐसा हर प्रयास महत्वपूर्ण है क्योंकि नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है। संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान कै सी जिंदल कर्नल पीएस गोपाल कर्नल आई एम शर्मा मुख्य सलाहकार एम एल गुप्ता आरएल सेतिया ने कहा कि नशा, एक ऐसी बीमारी है जो कि युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्बाकू एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा नशे का शिकार हो रहा है। उपप्रधान वीके त्रिहण एसके गुप्ता वरिष्ठ सदस्य रोशन खंडूजा संजीव गौतम विनय रोहिल्ला कुलवन्त शर्मा सतीश शर्मा रमेश अग्रवाल कृष्ण शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुये कहा किआज फुटपाथ और रेल्वे प्लेटफार्म पर रहने वाले बच्चे भी नशे की चपेट में आ चुके हैं। लोग सोचते हैं कि वो बच्चें कैसे नशा कर सकते है जिनके पास खाने को भी पैसा नहीं होता। परंतु नशा करने के लिए सिर्फ मादक पदार्थो की ही जरुरत नहीं होती, बल्कि व्हाइटनर, नेल पॉलिश, पेट्रोल आदि की गंध, ब्रेड के साथ विक्स और झंडु बाम का सेवन करना, कुछ इस प्रकार के नशे भी किए जाते हैं, जो बेहद खतरनाक होते है । वरिष्ठ सदस्य राकेश कपूर व मुनि लाल महाजन ने कन्जयूमर्ज एसोसियेशन की तरफ से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि सी एम जिन्होंने नशीले आंतक को जड़ से मिटाने के लिए देश के उत्तरी राज्यों को एक मंच पर लाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। पडौसी राज्यों से बेहतर समन्वय बनाते हुए पुलिस ने खुफिया जानकारी के वास्तविक अदान-प्रदान से मादक पदार्थों की तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगाया है । नशे की लत ने इंसान को उस स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है कि अब व्यक्ति मादक पदार्थों के सेवन के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, वह नशे के लिए जुर्म भी कर सकता है। नशे के मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं है। महिलाओं द्वारा भी मादक पदार्थों का बहुत अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है। व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में तनाव, प्रेम संबंध, दांपत्य जीवन व तलाक आदि कारण, महिलाओं में नशे की बढ़ती लत के लिए जिम्मेदार है। संस्था के पैर्टन जगदीश गुप्ता योग गुरु जय नारायण सिंगला तथा सुभाष जगनानी ने कहा कि ‘गोष्ठी में संस्था के प्रधान एनसी राणा ने सभी सदस्यो का इस महत्वपूर्ण गोष्ठी में भाग लेने केलिए धन्यवाद किया । यह निर्णय और संकल्प भी लिया कि हम सभी मिलकर अपने घर परिवार समाज प्रदेश और देश को खुशहाल बनाने और नशा मुक्त वातावरण तैयार करने के लिए एकजुट प्रयास करेंगे । उन्होने खुद और सभी सदस्यो से शपथ दिलवाई कि वो खुद व अपने परिवार के सदस्यो मित्रो तथा अडोस पडोस के लोगो मे नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलायेगे Post navigation किसानों का पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने किया स्वागत किसान हितैषी होने का ढोंग कर रही कांग्रेस – प्रवीण आत्रेय