अदालत परिसर में बिजली आपूर्ति 4 दिनों से है बाधित

गुडग़ांव, 24 जून (अशोक): शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती जारी है। भीषण गर्मी में बिजली न रहने के कारण क्षेत्रवासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती से जिला अदालत परिसर भी अछूता नहीं रहा है।

जिला बार के पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र कौशिक का कहना है कि अधिवक्ताओं के हॉल नंबर 4 में पिछले 4 दिन से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। भीषण गर्मी में अधिवक्ता भी अपनी सीटों पर बैठकर कार्य नहीं कर पा रहे हैं। कोरोना के कारण पहले से ही अदालत का कार्य बाधित है और ऐसे में बिजली न होने के कारण अधिवक्ताओं व मुवक्किलों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि बिजली की अघोषित कटौती से अधिवक्ताओं को निजात दिलाई जाए, ताकि अधिवक्ता अपना कार्य सुचारु रुप से कर सकें।

You May Have Missed

error: Content is protected !!