राज्य सरकार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान असंगठित कर्मकारों को देगी 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता :जेपी दलालआर्थिक राहत के लिए परिवार पहचान पत्र तथा असंगठित श्रमिक पोर्टल पर पंजीकरण होना अनि वार्य लोहारू, 23 जून। प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड की दूसरी लहर से प्रभावित मजदूरों एवं असंगठित कर्मकारों को आर्थिक राहत देने हेतू प्रभावी घोषणाएं की गई है। सरकार इनके कल्याण व उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान असंगठित कर्मकारों को आर्थिक राहत दी है। निर्माण मजदूर, असंगठित कर्मकार, ऑटो रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, कम वेतन वाले कर्मकार व रेहड़ी/फड़ी वाले इत्यादि को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसके लिए परिवार पहचान पत्र का होना और असंगठित श्रमिक पोर्टल पर पंजीकरण करवाना लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 18 जून से शुरू कर दिए गए है। लाभार्थी ऑनलाइन पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूएनओआरजीवर्कर डॉट ईदिशा डॉट जीओवी डॉट इन/ पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्हों बताया कि राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित विभागों के कार्यालयों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। Post navigation एक वर्ष से धरने पर बैठे पीटीआई की आर्थिक व मानसिक दशा हुई खराब, 372वें दिन भी जारी रहा धरना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता, अखंडता बनाये रखने के लिए दिया जीवन बलिदान:कृषि मंत्री