-प्रत्येक कार्ड पर प्रति सदस्य दिया जा रहा है 5 किलो मुफ्त गेहूं।

गुरुग्राम, 23 जून। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिला में जून माह से अब तक 2 लाख 46 हजार 947 लाभार्थियों को निःशुल्क गेंहू वितरित किया जा चुका है।जिला में वितरण कार्य संबंधी जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मोनिका मलिक ने बताया कि जिला में बीपीएल सूची के (पीले) 11572 , राज्य बीपीएल के 14384, अंत्योदय अन्न योजना (गुलाबी) के 8955 तथा अन्य प्राथमिक वाले ओपीएच (खाकी) 47652 कुल 82563 राशन कार्ड धारक हैं जिनके कुल  361221 सदस्य पात्र हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जून माह में अब तक 5723 एएवाई (गुलाबी) राशन कार्ड धारकों को 1 लाख 14 हजार 780 किलोग्राम, केंद्रीय बीपीएल सूची के 7729 कार्ड धारकों को 1 लाख 83 हजार 355 किलोग्राम, राज्य बीपीएल सूची के 10472 कार्ड धारकों को 2 लाख 49 हजार 410 किलोग्राम तथा ओपीएच(खाकी) के 29421 कार्ड धारकों को 6 लाख 87 हजार 190 किलोग्राम गेहूं आबंटित किया जा चुका है। इस प्रकार, जिला में अब तक लगभग 53 हजार 345 कार्डधारकों के 2 लाख 46 हजार 947 लाभार्थियों को इस योजना के तहत राशन के रूप में 5 किलो गेंहू मुफ्त आबंटित करने का कार्य किया जा चुका है आगे भी यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।  

उन्होंने कहा कि मई महीने में भी करीब 90 प्रतिशत कार्ड धारकों को कवर करते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 3 लाख 36 हजार 563 लाभार्थियों को इस योजना के तहत मुफ्त 5 किलो गेंहू देने का कार्य किया गया है। मोनिका मालिक ने बताया कि समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े व गरीब तबके को ध्यान में रखकर शुरू की गई यह योजना नवंबर माह तक चलेगी। इस योजना के तहत वर्णित राशन कार्ड धारक राज्य सरकार द्वारा नियमित रूप से वितरित किये जा रहे राशन के साथ साथ इस योजना के तहत पात्र है जिसके तहत राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलोग्राम गेहूं मुफ्त दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!