कांग्रेस के विधायक शमशेर गोगी ने बीजेपी सांसद संजय भाटिया के अमर्यादित बयान का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सांसद संजय भाटिया शिष्टाचार भूल गए हैं उनकी शिकायत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और प्रधानमंत्री से की जाएगी करनाल – करनाल से बीजेपी के सांसद संजय भाटिया ने किसानों के मुद्दे पर विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) पर जमकर बरसे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए अपना आपा खो दिया और उसे गाली दे डाला. कांग्रेस ने बीजेपी सांसद के अमर्यादित बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वो अपना शिष्टाचार भूल गए हैं. पार्टी ने कहा कि वो इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और प्रधानमंत्री से करेगी. दरअसल मंगलवार को करनाल के सांसद संजय भाटिया लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रहे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी को निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग टुच्ची राजनीति करने वाले हैं जो परिवार से बाहर नहीं निकले, इन्होंने अपनी रिश्तेदारी में टेंडर दे दिए और यह बात करते हैं किसानी की. बाद में जब संजय भाटिया से उनके दिए बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने जान-बूझकर कोई गाली नहीं दी. हां, मैने गलत शब्द का इस्तेमाल किया. लेकिन आज मैं शांत मन से आया था, मैंने गुस्से में कुछ नहीं कहा बस बातों के फ्लो-फ्लो में हो गया. वहीं, कांग्रेस के विधायक शमशेर गोगी ने बीजेपी सांसद के अमर्यादित बयान का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सांसद संजय भाटिया शिष्टाचार भूल गए हैं उनकी शिकायत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और प्रधानमंत्री से की जाएगी. Post navigation हनीप्रीत के पूर्व पति को राम रहीम ने नहीं किया था धमकी भरा कॉल, पुलिस का खुलासा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के सौन्दर्यकरण के लिए व्यापक योजना बनाने के निर्देश दिए पुरातत्व एवं….