हरियाणा आइएमए के तीन दिवसीय योग सत्र का हुआ समापन भिवानी , 22 जून – आइएमए हरियाणा के चिकित्सकों ने ज़ूम पर तीन दिवसीय योग सत्र का 20 जून से 22 जून तक आयोजन किया । डॉ करन पूनिया प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में आइएमए द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया गया । करनाल फरीदाबाद पलवल व अन्य राज्य ब्रांच यूनिटों के द्वारा भी इसका आयोजन हुआ जिसमें अधिकतर चिकित्सकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । डॉ दीप्ति गोयल , स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञा व चेयरपर्सन राज्य आइएमए योग मैडिटेशन व हेल्थ समिति ने विभिन्न योग क्रियाएं करवाते हुए उनके महत्व व उपयोगिता के बारे में बारीकी से बताया । उन्होंने कहा कि योग तो एक जीवन शैली है जो भारत के लोगों का सदियों से एक अभिन्न जीवन अंग है । किसी मानव विशेष द्वारा इसका व्यवसायिकरण किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है । विभिन मुद्रायें व व्यायाम करवाये गए व जीवन मे योग का अंगीकरण करने की अपील की । हर दिन सुबह 7 बजे से 8 बजे तक चले इस तीन दिवसीय सत्र का चिकित्सक परिवारों ने भी भरपूर आनंद लिया । सत्र में भाग लेने वाले निम्न साधक प्रमुख रहे , डॉ रमेश गोयल डॉ दीप्ति गोयल डॉक्टर करन पूनिया , डॉ वन्दना पूनिया , डॉ अजय कपूर , डॉक्टर श्यामसुंदर खुराना , डॉ मंजू खुराना विजय छाबड़ा , डॉ नरेंद्र तनेजा , शारदा दहिया , डॉ हेमचंद दहिया , डॉ अनिल मलिक , मनीषा कुकरेजा महेंद्र जैन , सपना ठाकुर , कविता कालिया , डॉ डी एस धनखड़ , डॉ संजय सिंगला , डॉ आर के चौधरी , महेश कुमार गुप्ता , जीडी स्वामी , संगीता , डॉक्टर अमित गुप्ता अर्चना गोयल , मीना , अनुभा , लता आनंद , ममता , डॉ वन्दना नरूला , डॉ ज्योति , किरण यादव , डॉ देवेंद्र शर्मा , सेठी , नीरू जैन , चंद्रकांत आर्य , डॉ उषा बंसल , सुशील कुमार , डॉ अमनदीप , कविता कालिया , डॉ अनिल मलिक , डॉ सुशील कुमार , सरोज , डॉ केएस अहलावत , डॉ सपना जिंदल , ,डॉ एस पी यादव, डॉ पुनीता हसीजा , डॉ ज्योति मलिक , डॉक्टर सुनील मुंजाल , डॉ सुधा गुप्ता , डॉ उषा बंसल , डॉ वन्दना शर्मा , डॉ डीएस धनखड़ ,डॉक्टर आरके सचदेव , डॉक्टर नीरज चौहान, डॉ देवेंद्र शर्मा , डॉ कुलभूषण ढांडा आदि । योग का अगला सत्र 27 जून को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक पलवल व फतेहाबाद के चिकित्सकों हेतु आयोजित होगा । Post navigation विधायक को ज्ञापन सौंप मुख्यमंत्री तक पहुंचाई बहाली की मांग मय्यड़ टोल कमेटी व युवा कल्याण संगठन ने नीमड़ीवाली धरने को दिया समर्थन