हांसी 21  जून  । मनमोहन शर्मा

 यदुवंशी शिक्षा निकतेन हांसी में  को 7 वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऑनलाइन माध्यम से मनाया गया ।

 जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । कोविड.19 महामारी के चलते सभी बच्चे अपने घरो में रहने के लिए विवश है। ऐसे समय मे इस महामारी से बचाने व उनके शरीर को मजबूत बनाने एवं जीवन मे सरसता लाने हेतु ये योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया ।

 यदुवंशी  ग्रुप के चेयरमैन श्री राव बहादुर सिंह जी ने कहा कि योग के माध्यम से हम बड़ी से बड़ी बीमारी का सामना कर सकते है। अतः उन्होंने योगा को मानव जीवन का विभिन्न अंग माना है। उन्होंनें कहा कि योगा करना मानव के जीवन के लिए बहुत लाभदायक है। यदुवंशी ग्रुप के डायरेक्टर श्री विजय सिंह जी ने बच्चांे को कहा कि योग का मतलब समझे और इसे अपने नियमित जीवन मंे लागू करें। इससे शरीर निरोग रहता है और निरोगी काया सबसे बडा सुख है।

स्कूल के प्रधानचार्य  कपिल बंसल  ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि योग करने से मनुष्य की मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ती है। अतः प्रत्येक बच्चें को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

error: Content is protected !!