पीएम नरेंद्र मोदी से संपूर्ण देशवासी और दुनिया ले रही है प्रेरणा पीएम मोदी की बदौलत आज दुनिया में भारतीय योग का डंका फतह सिंह उजालापटौदी । 21 जून सोमवार को मनाए गए छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पटौदी के एमएलए एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि 21 जून सोमवार एक ऐसी तिथि है जोकि विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित की जाएगी। इसका मुख्य कारण यही है कि आज के दिन पटौदी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के साथ साथ जिला गुरुग्राम सहित संपूर्ण देश और दुनिया में एक साथ मिलकर योगासन किया गया है । उन्होंने कहा कि जैसा देश का नेता होता है, जनता भी नेता के द्वारा किए जा रहे हैं जनहित के कार्यों का खुले दिल से अनुसरण सहित पालन भी करती है। उन्होने कहा वास्तव में योग भारतीय, तपस्वी, ऋषि-मुनियों, साधु-संतों के द्वारा अनंत समय तक अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए खोज की गई एक ऐसी विधा है , जिसका चिकित्सा विज्ञान में भी कोई तोड़ नहीं है । अनादि काल में ऋषि , मुनि, साधु-संत, तपस्वी और इनके द्वारा संचालित आश्रमों में आने वाले या फिर शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी लोगों को योगासन के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाती रही है । योग भारतीय सनातन-संस्कृति में स्वस्थ रहने के जीवन शैली की ऐसी विधा है , जिसके द्वारा प्रत्येक व्यक्ति आजीवन पूरी तरह स्वस्थ भी रह सकता है । योग में विभिन्न प्रकार के योगासन शामिल हैं , इन्हीं योगासन की बदौलत हम सभी स्वस्थ रहकर घर परिवार, समाज, राज्य, राष्ट्र को भी स्वस्थ रख सकते हैं। यह बात उन्होंने गवर्नमेंट संस्कृति मॉडल स्कूल पटौदी परिसर में आयोजित योग शिविर के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं । इस मौके पर पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, एसीपी वीर सिंह , बीडीपीओ नवनीत कौर ,डाक्टर सतीश यादव, योगाचार्य डॉक्टर ईश्वर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे । एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता नहीं कहा कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचने अथवा बचाने के लिए पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर के मार्गदर्शन में प्रदेश और देश में समय रहते सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं । योगासन करने से शरीर स्वस्थ रहता है , मन और मस्तिष्क पूरी तरह से तनाव मुक्त बने रहते हैं । इंसान का जीवन जितना अधिक तनाव मुक्त होगा परिवार समाज और राष्ट्र भी उतना ही अधिक खुशहाल बना रहेगा । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 21 जून सोमवार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ही पूरे भारतवर्ष में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव भी चलाया गया है । इसका एकमात्र उद्देश्य यही है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक भारतीय विशेष रुप से कोविड-19 जैसी महामारी की चपेट में आने से बचा रहे । सोमवार को ही हेली मंडी नगरपालिका के पालिका पार्क में योग साधना केद्र के नेतृत्व में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के द्वारा प्रातः की वेला में सूर्य उदय के साथ ही योगासन किया गया । यहां पर योग प्रशिक्षक प्रेम सैनी के द्वारा विभिन्न प्रकार के योग के आसन करवाए गए । गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेली मंडी परिसर में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विशेष रुप से युवा वर्ग के द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन करते हुए स्वयं और अन्य को स्वस्थ रखने का संकल्प किया गया । पटौदी जीआरपी चैकी में भी चैकी प्रभारी किशन यादव के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सार्थक बनाते हुए विभिन्न प्रकार के योगासन किए गए । सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और भारत देश में कोविड-19 से बचाव के लिए मेगा में वैक्सीनेशन ड्राइव अभियान एक साथ चलाया गया । इसके पीछे मुख्य उद्देश्य यही रहा कि प्रत्येक इंसान योगासन करते हुए पूरी तरह से आजीवन स्वस्थ रहे और मेगा वैक्सीनेशन ड्राइवर अभियान के तहत अधिक से अधिक संख्या में लोगों के द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाया जाए । इसी मौके पर पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार के द्वारा भी आम जनमानस का आह्वान किया गया कि जो भी व्यक्ति कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन नहीं करवा पाए हैं । सभी व्यक्ति कोविड-19 जैसी महामारी से बचे रहने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी की गई कोविड-19 प्रोटोकॉल सहित गाइडलाइन का पालन किया जाए । क्योंकि अभी भी इस बात का कोई दावा नहीं किया जा सकता की कोविड-19 पूरी तरह से समाप्त हो चुका है । Post navigation पटौदी नागरिक अस्पताल को डोनेट किए 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बाबा बुरहेड़ा मंदिर में 108 किलो फल का भोग