50 बेड के पटौदी नागरिक अस्पताल में अतिरिक्त 33 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी

पाटौदी, (गुरुग्राम) 20 जून। गुरुग्राम जिला का पटौदी नागरिक अस्पताल कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है । रविवार को पटौदी नागरिक अस्पताल में मुंबई की एक संस्था द्वारा 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किए गए हैं।

पटौदी नागरिक अस्पताल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरू यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पटौदी नागरिक अस्पताल के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी तरफ से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान रात दिन एक कर बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई ।

उन्होंने बताया कि 50 बेड के पटौदी नागरिक अस्पताल में मौजूदा समय के दौरान 38 बेड पर ऑक्सीजन प्लांट से सीधी सप्लाई उपलब्ध है । इसके अलावा, अस्पताल में जितने भी बेड उपलब्ध हैं , सभी पर ऑक्सीजन की सेंट्रलाइज सप्लाई की व्यवस्था पूरी की जा रही है । अब जो नए अतिरिक्त 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आए हैं ,इनको मिलाकर पटौदी नागरिक अस्पताल में कुल 45 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हो गए हैं । आज डोनेट किए गए 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुंबई महाराष्ट्र की रुचा को- ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं।
डॉ डॉक्टर नीरू यादव ने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में पटौदी नागरिक अस्पताल में सेंट्रलाइज ऑन बेड ऑक्सीजन सप्लाई के अतिरिक्त 45 अन्य बेड पर ऑक्सिजन कंसंट्रेटर की सहायता से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है

आज की मौजूदा स्थिति में अस्पताल में 38 सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सप्लाई व 45 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलाकर कुल 83 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई उपलब्ध हो सकती है। डॉ यादव ने कहा पटौदी नागरिक अस्पताल कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

error: Content is protected !!