गठबंधन सरकार ने युवाओं के स्किल सुधारने से लेकर रोजगार देने तक की व्यवस्था बनाई – दिग्विजय
??????

चंडीगढ़, 19 जून। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार द्वारा अपने पहले 600 दिनों के कार्यकाल में रोजगार और निवेश बढ़ाने के लिए मजबूत बुनियाद रखी गई है, जिससे प्रदेश का युवा रोजगार की तरफ और हरियाणा प्रदेश उन्नति की दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने राज्य के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार दिलाने के लिए गंभीरता से कार्य किया है। 

जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि गठबंधन सरकार ने युवाओं के स्किल सुधारने से लेकर उन्हें रोजगार मुहैया करवाने तक की व्यवस्था बनाई है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार द्वारा रोजगार पोर्टल, रोजगार सहायता केंद्र व कॉल सेंटर, मिस्त्री हरियाणा पोर्टल, उद्योगों व कर्मचारियों का डाटा एकत्रित करने जैसे नये कदम उठाए गए है। उन्होंने कहा कि यही नहीं हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत करीब 75 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देना और प्रत्येक जिले में मॉडल कौशल केंद्र खोलने के लिए सरकार द्वारा कार्य करना युवाओं के हित में है। वहीं जल्द ही सरकार  उद्योग मित्र के नाम से एक योजना लेकर आएगी, जिससे युवाओं को उद्योगों की आवश्यकता अनुसार रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

उन्होंने निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियां का हक दिलाने के लिए रोजगार बिल, नई औद्योगिक नीति, नया एमएसएमई निदेशालय बनाए जाने को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे राज्य में निवेश बढ़ाने और युवाओं को रोजगार देने में गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि एयरोस्पेस व डिफेंस इक्विपमेंट प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी हरियाणा को हब बनाकर सरकार निवेश व रोजगार बढ़ाने पर जोर दे दे रही है जिससे करीब सात हजार करोड़ के निवेश से 31 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से आज फ्लिपकार्ट, एटीएल, मारुति जैसी बड़ी कंपनियां राज्य में अपने बड़े उद्योग स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट के निवेश से करीब 12 हजार और एटीएल से करीब सात हजार युवाओं को रोजगार प्रदान होगा। दिग्विजय ने कहा कि इन बड़ी कंपनियों के प्रदेश में निवेश से जहां राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं प्रदेश के छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद गठबंधन सरकार ने राज्य में करीब 2400 करोड़ रुपये के निवेश से 50 से ज्यादा बड़े और मध्यम उद्योग स्थापित कर करीब एक लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया है। वहीं 15 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली है और आने वाले समय में एचपीएससी ने ग्रुप-ए व बी की 20 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एचएसएससी ने 534 पीजीटी अध्यापकों की भर्ती, 465 पदों पर पुलिस सब इंस्पेक्टर और 520 पदों पर कमांडो की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इनके अलावा हजारों पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया चल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि करीब 32 हजार लाभार्थियों को 172 करोड़ रुपये बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिया है। वहीं सरकार द्वारा विदेशों में शिक्षा और रोजगार के अवसर खोज रहे विद्यार्थियों के मुफ्त में पासपोर्ट बनवाए जा रहे है।

error: Content is protected !!