पंचकूला 18 जून। हरियाणा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता ने प्रदेश भाजपा सरकार के 600 दिन पूरे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बधाई दी है। इन 600 दिनों में विकास की गति पूरी तेजी चल रही है। रंजीता मेहता ने कहा कि हर हाथ को काम, हर खेत को पानी हर घर में दीपक, जनसंघ की निशानी है। सुशासन के 600 दिन में स्वाभिमान के नये आयाम स्थापित किये गये हैं। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री परिवार कल्याण समृद्धि योजना, एमएसपी सर्वाधिक 11 फसलों की खरीद, मेरी फसल मेरा ब्यौरा ई-खरीद पोर्टल, मेरा मानी मेरी विरासत, हर-हित रिटेल स्टोर, भावांतर भरपाई योजना, बागवानी व्यवसायिक फसलों को प्रोत्साहन, अनुसूचित जाति जनजाति हेतु कल्याणकारी योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिव्यांगों को प्रोत्साहन आदि शुरु की गई है। रंजीता मेहता ने कहा कि हरियाणा में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो, छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना, डिजिटल जाँच एवं तकनीकी विश्लेषण उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं, टैस्ट-ट्रैक-ट्रेस-ट्रीट की नीति अपनाई गई। ऑक्सीजन बेड युक्त कोविड केयर सेंटर्स की स्थापना, कोविड संजीवनी अस्पतालों का संचालन किया गया। रंजीता मेहता ने कहा कि होम आइसोलेटिड मरीजों हेतु घर पर स्वास्थ्य सुविधाएं, कोविड प्रभावित मरीजों हेतु स्वास्थ्य एवं आर्थिक पैकेज लागू किया गया। रंजीता मेहता ने बताया कि सीएडीए से से एमआइसीएडीए का पुर्नगठन, भूजल एवं पर्यावरण संरक्षण की योजनाएं, फव्वारा संयंत्र प्रणाली को प्रोत्साहन, आक्सी वन पंचकूला व करनाल में, लिंगानुपात में सुधार हुआ। लाल डोरा युक्त योजना लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य शहरी सम्मान का मालिकाना हक, शिक्षा से बेहतर भविष्य, नयी शिक्षा नीति को 2025 तक लागू करने का लक्ष्य कोविड के दौरान शिक्षा सेतु रूप एजुसेट व संम्पर्क बैठक मोबाइल एप्लीकेशन से ऑनलाइन शिक्षा बच्चों व अभिभावकों की टैली काउंसलिंग, सुपर 100 कार्यक्रम के तहत कोचिंग सुविधा, छात्रों के लिए निशुल्क पासपोर्ट, डिजिटल लाइब्रेरी, ई-ग्रन्थ कोख किया गया। रंजीता मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में युवाओं के कौशल विकास के प्रयास, विभिन्न व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के अवसर रोजगार के अवसर, उद्योगों का विस्तार, व्यापारियों को सुविधाएं दी गई। पंचकूला मेट्रोमोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी, हरियाणा स्मार्ट ग्राम प्राधिकरण का गठन शहरी स्थानीय निकायों व पंचायतों के वित्तीय संसाधनों में वृद्धि, महिलाओं को पंचायतों में 50 फीसदी आरक्षण, नये नगर निगमों, परिषदों व पालिकाओं का गठन किया गया। Post navigation सरकार के 600 दिन पूरे होने पर मेयर कुलभषण गोयल ने मुख्यमंत्री को दी बधाई हरियाणा सरकार के 600 दिन पर ज्ञानचंद गुप्ता ने दी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बधाई