सेक्टर-20 तथा एचएमटी पिंजौर में दोनों उप डाकघरों का किया दौरा आम जनता को बेहतरीन सेवायें प्रदान करने के दिए निर्देश डाक विभाग की बचत स्कीमों में निवेश की दी जानकारी पंचकूला, 18 जून। चीफ पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमंडल अंबाला रंजू प्रसाद ने कोविड-19 के मद्देनजर सेक्टर-20 पंचकूला के समीप गांव फतेहपुर में प्रवासी मजदूरों व अन्य जरूरतमंदों को निशुल्क मास्क, सेनिटाईजर व सूखा राशन वितरित किया। इससे पूर्व रंजू प्रसाद ने उप डाकघर एचएमटी पिंजौर में जाकर प्रवासी मजदूरों व अन्य जरूरतमंदों को निशुल्क मास्क, सेनिटाईजर व जलपान पैकेट वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने एचएमटी पिंजौर उप डाकघर के प्रांगण में हर्बल पौधों जैसे नीम, पीपल, तुलसी, गुलमोहर, नींबू आदि का पौधारोपण किया, जो आॅक्सीजन की मात्रा को भी बढ़ाते है और स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभदायक है। उन्होंने दोनों उप डाकघरों का दौरा कर संबंधित कर्मचारियों को आम जनता को बेहतरीन सेवायें प्रदान करने के निर्देश दिये। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन अरूण गोयल अधीक्षक डाकघर अंबाला मंडल, अंबाला की देखरेख में किया गया। उनके साथ संजीव कुमार उपमंडल निरीक्षक पंचकूला, मनोज कुमार मैनेजर बिजनेस पोस्ट सेंटर पंचकूला, राजेश मान, ईपीएम मेल सेक्टर-8 पंचकूला सहित डाक विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी व्यक्तियों द्वारा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया गया। चीफ पोस्ट मास्टर जनरल रंजू प्रसाद ने सभी उपस्थित लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने व कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना करने के लिये जागरूक किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को डाक विभाग की विभिन्न बचत स्कीमों में निवेश करने से होने वाले लाभ की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों द्वारा कोविड-19 के कारण अपनी जान गंवा चुके डाक कर्मचारियों तथा आमजन के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। Post navigation शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए मेयर कुलभूषण गोयल ने दी सौगात सरकार के 600 दिन पूरे होने पर मेयर कुलभषण गोयल ने मुख्यमंत्री को दी बधाई