पंचकूला, 17 जून- हरियाणा सरकार की “लास्ट एन्ड फाइनल सेटलमेंट स्कीम” के तहत लघु सचिवालय के सभागार में एनहांसमेंट मामलों के एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी इंचार्ज आनंद मोहन शरण की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर-24 से लेकर सेक्टर-28 तक के व्यक्तिगत प्लाटधारकों और ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में आनंद मोहन शरण के साथ उपायुक्त विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान व्यक्तिगत प्लाटधारकों और ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों ने उनके द्वारा एनहांसमेंट के भुगतान को लेकर आ रही दिकत्तों के बारे में अवगत करवाया। आनंद मोहन शरण ने उनकी दिक्कतों व समस्याओं को सुनने के बाद मोके पर ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा को निर्देश दिए गए कि आगामी 3 दिनों के भीतर ऐसे सभी प्लाटधारकों व सोसायटी के सदस्यों की एन्हांसमेंट की गणना करके इन्हें बताईं जाए। यदि फिर भी किसी प्लाटधारक या सोसायटी के सदस्य की आपत्ति आती है तो उससे अगले एक सप्ताह के भीतर आपत्ति का निपटारा किया जाए। Post navigation ज्ञानचंद गुप्ता ने किया जिला परिवहन अधिकारी के कार्यालय का दौरा शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए मेयर कुलभूषण गोयल ने दी सौगात