पंचकूला, 17 जून। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरुवार को बस स्टेंड सेक्टर-5 के परिसर में स्थित जिला परिवहन अधिकारी के कार्यालय का दौरा किया और वहां की कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गुप्ता ने जिला परिवहन अधिकारी अमरेंद्र सिंह को निर्देश दिये कि वे ओवर लोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसे और अधिक से अधिक चालान कर ओवर लोडिंग को रोके। गुप्ता ने कहा कि उन्हें गांववासियों की तरफ से शिकायतें मिली है कि ओवर लोडिंग वाहनों की वजह से वहां की सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके कारण लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वह ओवर लोडिंग वाहनों खासकर माईनिंग गतिविधियों के लिये प्रयोग किये जा रहे वाहनों की चैकिंग बढ़ायें और ओवर लोडिंग पाये जाने पर उनका चालान करें ताकि ओवर लोडिंग पर रोक लगाई जा सके। इसके अलावा श्री गुप्ता ने जिला परिवहन अधिकारी से पंचकूला में वाहनों के लिये हाई सक्योरिटी नंबर प्लेट चार्जिंज को और कम करने के लिये कहा। इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक विनेश कुमार, ट्राफिक मेनेजर व्योम शर्मा, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा सहित जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। Post navigation ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-5 के बस स्टेंड से हरियाणा रोडवेज की 10 मिनी बसों को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना प्लाटधारकों व सोसायटी के सदस्यों को एन्हांसमेंट की गणना करके बताए