18 को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस ~ आइएमए

भिवानी 16 जून, – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा राज्य की 38 शाखाओं के डॉक्टरों ने राष्ट्रीय आइएमए के निर्णय की अनुपालन में 18 जून को दोबारा पूरे हरियाणा के चिकित्सकों ने काली पट्टियाँ बांध कर विरोध का निर्णय लिया । सचिव डॉ मुकेश पंवार में कहा कि पूरे देश मे आइएमए द्वारा 18 जून को राष्ट्र स्तर पर विरोध दिवस मनाया जाएगा जिसके तहत देश की1750 शाखाओं के साढ़े तीन लाख डॉक्टर काली पट्टियाँ बांध कर , काले बैज ,काले मास्क लगा कर विरोध करेंगे व सुबह 8 बजे से 2 बजे तक ओपीडी बन्द रखेंगे , कानून बनाने की मांग हेतु प्रदर्शन करेंगे , नारेबाजी करेंगे , मीडिया से संवाद करेंगे , विधायक , सांसद , मंत्री , उपायुक्त को ज्ञापन सौपेंगे ।

डा० करन पूनिया आइएमए प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार विभिन्न सामाजिक संग़ठनों के पदाधिकारियों ने भी डॉक्टरों द्वारा सुरक्षा की मांग को उचित बताया । आइएमए राज्य सचिव डॉ मुकेश पंवार , वित्त सचिव डॉ स्वस्ति शर्मा , आइएमए राज्य विशेषज्ञ संघ अध्यक्ष डॉ नरेंद्र तनेजा , सचिव डॉ संजय सिंगला , राज्य आइएमए महिला डॉक्टर्स की अध्यक्षा डॉ वन्दना पूनिया , सचिव डॉ अनिता पंवार , भिवानी ब्रांच के सदस्य डॉ किरोड़ीमल गोयल , डॉ रमेश खासा , डॉ पंकज स्योराण , डॉ आनंद कुमार ने कहा कि डॉक्टरों के साथ हिंसा को रोकने के लिए तुरन्त सशक्त कानून बने व उसे दृढ़ता से लागू किया जाए। अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाये , पुलिस सुरक्षा दी जाए , डॉक्टरों के खिलाफ हो रही हिंसा के निस्तारण हेतु फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाए ।

भिवानी बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया , नटराज कला मंच से नरेंद्र अग्रवाल , लायंस क्लब से उमेद पूनिया , अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल से प्रो कृष्ण कुमार यादव , अनिल सांगवान , राज सिंह , परफेक्ट हेल्थ क्लब से अमित शर्मा , गौरव सेठ , डॉ बनी सिंह , डॉ कपिल शर्मा ने भी डॉक्टरों के साथ आये दिन हो रही हिंसा , मारपीट , अस्पतालों में लूटपाट व तोड़फोड़ की घटनाओं को शर्मनाक बताया और कहा कि किसी भी देश के लिए यह एक कलंकित कृत्य है । भय के माहौल में मरीज की जान नही बचाई जा सकती । रेफर होने वाले मरीज बीच रास्ते मे मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं जो एक चिंतनीय विषय है । सुरक्षा की मांग करना किसी भी नागरिक का मौलिक अधिकार है । आज पुनः जयवीर सिंह आर्य उपायुक्त भिवानी को प्रधानमंत्री महोदय के नाम मेल द्वारा ज्ञापन भेजा गया ।

Previous post

मेयर मधु आजाद के निवास स्थान पर पहुंचे निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा

Next post

बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने की सरकार की नीतियों के चलते गरीबों की पहुंच से बाहर हुआ सरसों का तेल – दीपेंद्र हुड्डा

You May Have Missed

error: Content is protected !!