भिवानी. भिवानी में एक नाबालिग लड़के ने खुदकुशी कर ली. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि नाबालिग सट्टेबाजों की चंगल में फंसा था. उसके ऊपर चार लाख का कर्ज था. पैसे न होने पर नाबालिग युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी. परिजनों का कहना है कि 17 साल के पियुश सरदाना को सट्टेबाजों ने अपने चंगुल में फंसा लिया. देखते ही देखते चंद दिनों में उसे सट्टे लगवा लगवा कर चार लाख रुपये का क़र्जदार बना दिया. पियुश के पास एक चवन्नी नहीं थी. उसके पिता अंडे की रेहडी लगाते है.ऐसे में सट्टेबाजों का दबाव था कि चार लाख रुपये मंगलवार को देने है. ऐसे में डर के मारे पियुश ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक के पिता अब अपने बेटे के लिए न्याय मांग रहे है. वहीं मामले की सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौक़े पर पहुंची और नाबालिग का शव क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच कर रहे एसआई धर्मबीर सिंह ने कहा कि अभी परिजनों के बयान नहीं मिले हैं. उन्होने कहा कि परिजन जो शिकायत देंगे उसी आधार पर आगे कीकार्रवाई की जाएगी. Post navigation बुजुर्गों का सम्मान करना हमारे संस्कार व हमारी संस्कृति की पहचान: डाक्टर आरती 18 को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस ~ आइएमए