स्लम बस्तियों में जाकर लोगों तक पहुँचा रहे सूखा राशन

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
   कमजोरर तबके के लोग इस समय सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे है। लोकडाउन के कारण उनका कामकाज ठप हो गया है और उनकी आर्थिक स्तिथी काफी प्रभावित हुई हैं। एसे में जरूरतमंदो की मदद के लिए कई सामाजिक संस्थाए आगे आई हैं उनमें से एक हैं सोशलग्राम फाउंडेशन जो भारत के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा चलाई जा रही हैं। यह फाउंडेशन स्लम बस्तियों में जाकर लोगों तक सूखा राशन पहुँचा रहा हैं।

फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष योगेश चैधरी ने बताया कीं उन्होंने प्रसाशन की मदद से शहर कीं स्लम बस्तियों में जाकर जरूरतमदों की सहायता की हैं। पिछले साल कोरोना महामारी में अपने स्वजनो को खो चुके लोगों तक फाउंडेशन के सदस्य पहुँच रहे हैं और उन्हें इस परिस्तिथी से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।फाउंडेशन के सह-संस्थापक अमित शर्मा ने बताया कीं लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा हैं ।फाउंडेशन के सदस्य पटौदी,रेवाड़ी,गुरुग्राम, व हिसार की स्लम बस्ती समेत अन्य जगहों पर राशन वितरण कर रहे हैं व विभिन्न स्थानो पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं,इस कार्य में फाउंडेशन के नमन डोगरा, अंकित यादव,अक्क्षत चंद्रा,अभिजीत,आयुष,ऋषि व मेडम सुमन,सुनिधि सैनी,विरपाल कौर,नेहा चैधरी आदि सदस्य जुटे हुए हैं।

error: Content is protected !!