हांसी ,14  जून । मनमोहन शर्मा

हिसार जिले में आज किसानों ने तीन कृषि बिलों को वापिसी लेने के मांग को लेकर  लेकर पिछले छः माह से ज्यादा समय हो गए I आन्दोलन कारियों ने प्रदेश में भाजपा व जजपा नेताओं के कार्यक्रम  का बहिष्कार को लेकर सोमवार अलग अलग जगहों पर  पहुंचकर किसानों ने उद्घाटन करने वाले कार्यक्रम से पहले उन्होने किसानों से करवा लिया । 

हिसार से चण्डीगढ़ जा रहे प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा की आने की रवबर लगते हए किसानों ने उन्हें काले झण्डे दिखाए ।हांसी में रेलवे स्टेशन के पास शहीद हुकम चन्द  पार्क में विस्तार के बाद भाजपा के विधायक विनोद भयाणा ने सोमवार को उद्याटन करना था मगर किसानों ने एक दिन पहले देर रात को उद्घाटन करवा लिया और किसान यूनियन के झण्डे लगा लिए ।

इसी प्रकार नगर परिषद् ने लाखों रुपए खर्च के बाद आज सुबह एमएलए ने उद्घाघटन करना था मगर  युवा प्रधान कुलदीप रवरड़ ने कहां कि  जब तक तीन किसान विरोधी बिलों को वापिसी नही लिया जाएगा । भाजपा व जजपा के नेताओं का विरोध जारी रहेगा ।इसी को लेकर महन्त इच्छा पूरी से इन दोनों पार्को का उद्घाटन किया गया  और एमएलए नाम के आगें काली टेप लगाकर पत्थर ढ्क दिया । 

बरवाला जजपा के एमएलए जोगी राम सिंहाग  को हल्के में  नए बिजली घर का उद्घाटन भी करना था । वहां भी किसान विरोध करने पहुंच गए मगर एमएलए नही पहुंचें  I किसानों ने काफी समय तक इन्तजार की । आखिकार महिलाओं ने उद्घाद्यटन किया और किसानों ने तिरंगा लगा दिया  ।

इसी रोड़ से गुजर रहे विधान सभा के डिप्टी स्पीकर  रणबीर सिंह गंगवा को काले झण्डे दिखाकर उनका विरोध किया ।

इस अवसर पर राजू भगत ,सरदानान्द ,अंकित ,नरेश ,रामकुमार ,अनिल ,रोहताश व कुलदीप आदि मौजूद थें  ।

भाजपा के एमएलए विनोद भयाणा से जब आज के कार्यक्रमों  के बारे में पुछा तो कहा कि आज कोई उद्घाघटन करने को कार्यक्रम नही था । क्योकि आन्दोलन कारियों को भभ्र था कि आज  कार्यक्रम होगा  ।भयाणा ने कहां कि उद्घाटन हुआ है कोई बात नही वे भी हमारे भाई है 

error: Content is protected !!