सीआईए, एसटीएफ व उकलाना पुलिस के संयुक्त अभियान को मिली कामयाबी हांसी / उकालना ,15 जून । मनमोहन शर्मा राजस्थान के चुरू से एक व्यापारी से 10 करोड़ की कीमत का लगभग 25 किलोग्राम सोना व लाखों की नगदी लूटकर फरार हुए चार में से दो लुटेरों को उकलाना में पुलिस ने दबोच लिया। सोमवार को देर रात तक कारवाई पुलिस करती रही । बताया जाता है कि पुलिस की भनक लगते हुए दो लुटेरे फरार हो गए । समाचार लिखे जाने तक हरियाणा व राजस्थान पुलिस की कागजी कारवाई चल रही थी। पुलिस ने वह कार भी जब्त कर ली है जिसमें लूटा गया सोना व नगदी रखी गई थी । लुटेरे इस कार से उकलाना के सुरेवाला चौक पार कर पंजाब में घुसने की फिराक में थे परन्तु सुरेवाला चौक पर थानाध्यक्ष रोहतास कुमार की टीम द्वारा हर वाहन की तलाशी लेने को देख उन्होंने कार को दोसौ फीट पहले ही महरानिया पेट्रोल पंप के पीछे एक कोठी में घुसा दिया। यह हरकत पीछे से आ रही सीआईए वन इंसपेक्टर नवीन की टीम के सदस्यों ने देख ली। इस टीम में नवीन के अलावा ईश्वर सिंह, बलजीत, संदीप व अनील शामिल थे। इसी बीच थानाध्यक्ष रोहतास सिंह भी इस ओर पंहुच गए। पुलिस को देख लुटेरों ने भागने की कोशिश की जिसमें दो लुटेरे खेतों की ओर भाग गए तथा दो को पुलिस ने कार में ही दबोच लिया। इसी के साथ साथ सीआईए टू के प्रभारी वीरेन्द्र सिंह, सीआईए थ्री के प्रभारी महेंद्र सिंह व एसटीएफ के प्रभारी पवन कुमार की टीम भी मौके पर पंहुच गई और खेतो में फरार लुटेरों का तलाशी अभियान चलाया। डीएसपी रोहतास सिहाग व राजस्थान के चुरु के पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह भी मौके पर पंहुचे और गिरफ्त में आए लुटेरों से प्राथमिक पुछताछ की। पुलिस की इस कामयाबी में पुलिस के आधुनिक सूचना तंत्र का अहम् रोग माना जा रहा है। राजस्थान से लूटपाट होते ही राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस से संपर्क में रही और जैसे ही सूचना मिली कि लूटेरे हिसार क्षेत्र में प्रवेश कर चुके है तो सीआईए की तीनो टीम व एसटीएफ सक्रिय हो गई। जैसे ही थाना उकलाना के वायरलेस रूम के प्रभारी सुरेश कुमार को लुटेरों के उकलाना क्षेत्र में प्रवेश की सूची मिली उन्होंने सैंकड के हिसाब से थानाध्यक्ष रोहतास कुमार व अन्य पुलिस वाहनों को अलर्ट कर दिया । जैसे ही लुटेरों की कार ने गैबीपुर पार किया । उकलाना पुलिस ने सुरेवाला चौक पर नाकाबंदी कर दी । जैसे ही लुटेरे चौक के नजदीक पंहुचे तो सामने पुलिस को देख घबरा गए और पंप के पीछ बनी एक कोठी के बरामदे में कार घुसा दी । इस तरह आननफानन में कार को घुसते देख पुलिस की नजर उधर ठहर गई और अपराधी पकड़ में आ गए। उकलाना मीडिया को जानकारी देते हुए चुरु के एसपी नारायण टोगस ने बताया कि कार से 17 किलो 500 ग्राम सोना व 8 लाख 92 हजार रुपये की कंरसी बरामद की गई है। Post navigation दो पार्कों व बिजली घर का उद्धाटन भाजपा व जजपा के एमएलए न कर सकें ,किसान आन्दोलनकारियों ने स्वयं किया उद्घाटन बाग लगाने से पहले मिट्टी व पानी की जांच अवश्य करवाएं किसान : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज