अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की महामंत्री बनीं आशा गोयल गुरुग्राम। समाजसेविका आशा गोयल को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की महामंत्री नियुक्त किया गया है। अपनी इस नियुक्ति पर आशा गोयल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उस पर वे सदा खरा उतरेंगी। समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहेंगी। अपनी इस नियुक्ति उन आशा गोयल पत्नी गगन गोयल ने सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग व गुरुग्राम जिला अध्यक्ष समता गोयल का धन्यवाद किया है। आशा गोयल ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन संस्था समाजसेवा के लिए एक प्रेरणा है। संस्था द्वारा लोगों को जोड़कर उन्हें समाजसेवा को प्रेरित भी किया जा रहा है। उन्हें संस्था से जुड़कर और अधिक प्रेरणा व हिम्मत मिली है। महामंत्री के पद की गरिमा को बनाए रखते हुए वे समाजसेवा में निरंतर कार्यरत रहेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी जब चरम पर थी तो उन्होंने कोरोना के कैंप लगवाकर लोगों की जांच करवाई। टीकाकरण करवाया। भविष्य में भी समाज की इसी तरह से सेवा करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि आज समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा करना जरूरी है। इंसानियत की यह सच्ची सेवा होगी। जीवन का ध्येय सेवा भी होना चाहिए। हम अपने जीवन का तभी सदुपयोग कह सकेंगे जब हम समाजसेवा में लगे रहेंगे। आशा गोयल ने कहा कि हमें समाजसेवा में कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए। आशा गोयल ने कहा हमें समाज को नई दिशा देने के लिए सदा अग्रणी रहना चाहिए। Post navigation निगमायुक्त ने टैक्सेशन विंग अधिकारियों के साथ की बैठक 52 निरंकारी भक्तों ने वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर किया रक्तदान