इस डैशबोर्ड से विकास कार्यों में बढ़ेगी पारदर्शिता, खर्च का सारा ब्यौरा पोर्टल पर होगा अपलोड।

गुरूग्राम, 14 जून। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च किए जाने वाली राशि के ब्यौरे के लिए बनाए गए काॅमन डैशबोर्ड ‘ स्थानीय निकाय विकास निधि पट्ट‘ का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।

इस डैशबोर्ड पर सरकारी द्वारा विकास कार्यों व विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने राशि का ब्यौरा होगा। इस डैशबोर्ड की माॅनीटरिंग वित विभाग तथा संबंधित स्थानीय निकाय द्वारा की जाएगी। इस डैशबोर्ड पर सभी संबंधित अधिकारी खर्च की जाने वाली राशि को समय समय पर अपडेट करेंगे ताकि माॅनीटर किया जा सके। इससे ना केवल विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी बल्कि खर्च की जाने वाली राशि की भी माॅनीटरिंग हो सकेगी। यह डैशबोर्ड हरियाणा सरकार का सुशासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है जिससे आमजन का विश्वास सरकार में और अधिक बढ़ेगा।

गुरूग्राम जिला में इस अवसर पर जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अन्नु , सोहना , गुड़गांव व फरूखनगर केे बीडीपीओ सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!