गुरुग्राम 13 जून, उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कहा कि ब्लैक फंगस को रोकने के लिए प्रशासन सजग है। राज्य सरकार द्वारा ब्लैक फंगस की बीमारी को देखते हुए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं, लक्षण होने पर डाक्टर से परामर्श लें, सभी आंखों की बीमारी फंगस नहीं होती, घबराएं नही बल्कि उपचार करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि कोविड महामारी के बाद प्रदेश में ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ा। इस प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अहम कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं, परंतु इस बीमारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी सजगता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को अनेक सामाजिक संस्थाओं व एनजीओ से सहयोग मिल रहा है। जिले में कोविड के केस लगातार घट रहे हैं, परंतु ब्लैक फंगस को लेकर लोगों में डर है। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं बल्कि सजगता से कार्य करने की जरूरत है। आमजन इस बीमारी को लेकर पूरी तरह से सजग रहे, आशंका होने पर अस्पतालों में जाकर टैस्ट करवाएं। Post navigation ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में गुरुग्राम के 235 बच्चों का हुआ चयन। नगर निगम मानेसर कोरोना जागरूकता अभियान पहुंचा नखरौला – जेनिथ चौधरी