बढ़ती महंगाई को लेकर इनेलो पार्टी दे चुकी है राज्यपाल के नाम ज्ञापन महंगाई बढऩे के पीछे एक सबसे बड़ा कारण डीजल-पैट्रोल का महंगा होना है महंगाई बढऩे पर तीन काले कृषि कानूनों का असर पूरी तरह से देखने को मिल रहा है, बड़े उद्योगपति जरूरी चीजों का भंडारण करने लगे हैं बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि अब युवा चोरी, लूट-पाट और डकैती जैसे संगीन अपराध करने लगे हैं चंडीगढ़, 10 जून: पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने वीरवार को एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा-गठबंधन सरकार महंगाई और बेरोजगारी के मोर्चे पर आम लोगों को झटके पे झटके दे रही है। भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार भारी भरकम टैक्स लगा कर जनता को लूट रही है और अपने खजाने भर रही है। वहीं भाजपा-गठबंधन सरकार टैक्स के रूप में लिए गए जनता के पैसों को विकास के नाम पर बड़े-बड़े घोटाले कर अपनी जेब भर रही है। बढ़ती महंगाई को लेकर इनेलो पार्टी ने जिलास्तर पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिए थे लेकिन भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। महंगाई बढऩे के पीछे एक सबसे बड़ा कारण डीजल-पैट्रोल का महंगा होना है। पिछले एक साल में तेल 25 रूपए प्रति लीटर बढ़ा है। डीजल का मूल्य बढऩे से महंगाई का सीधा नाता है क्योंकि ट्रांसपोर्ट द्वारा सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है और ट्रांसपोर्ट के लिए डीजल का इस्तेमाल किया जाता है जैसे ही डीजल का मूल्य बढ़ता है तो ट्रांसपोर्ट का किराया भी बढ़ता है जिस कारण से उपभोक्ताओं को सामान महंगा मिलता है। तीन काले कृषि कानूनों का असर पूरी तरह से देखने को मिल रहा है। बड़े-बड़े उद्योगपति अब अन्न, खाद्य तेल और दालों आदि का भंडारण करने लगे हैं जिस कारण से इन सभी चीजों की बाजार में कमी होने लगी है और आम जनता को रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के लिए महंगे दाम चुकाने पड़ रहे हैं। इस महामारी के दौर में जहां सरकार को गरीबों की मदद कर उन्हें राहत देनी चाहिए वहीं उसके उलट सरकार गरीबों का तेल निकालने पर तुली है। भाजपा सरकार के गलत निर्णयों का खमियाजा भी आम जनता और छोटे व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश की भाजपा-गठबंधन सरकार जहां पहले से कार्यरत लोगों को नौकरी से निकाल रही है वहीं कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान भाजपा की गलत नीतियों के कारण से प्रदेश के छोटे और मघ्यम उद्योग बंद हो गए हैं जिस कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। प्रदेश ही नहीं पूरे देश में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि अब युवा चोरी, लूटपाट और डकैती जैसे अपराध करने लगे हैं जो कि बेहद चिंता का विषय है। Post navigation लूट का प्रयत्न करते 4 व्यक्ति 10 अवैध हथियारों सहित काबू नीति आयोग की रिपोर्ट में हरियाणा लगभग हर क्षेत्र में पिछड़ा, हत्या दर और बेरोज़गारी दर में ऊपर आया – दीपेन्द्र हुड्डा