भिवानी/धामु  

लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम की अध्यक्षता में पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक में कुल 15 परिवाद रखे गए, जिसमें एक परिवाद सीएम विंडो पर लंबित समस्या से सबंधित था। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दो समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और शेष परिवादों पर अधिकारियों को जांच करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

गांव हालुवास माजरा देवसर के परिवाद के मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव निगम ने एसडीएम भिवानी और उप पुलिस अधीक्षक को तुरंत प्रभाव से मौका देखने और दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक घनश्याम दास सर्राफ और उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य भी मौजूद रहे। बैठक में रखे गए परिवादों की सुनवाई करने के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित रवि पुत्र प्रभाति लाल, निवासी हालु मोहल्ला तथा नीरज पुत्र रामफल, निवासी वार्ड नंबर छह निवासी के परिवाद पर पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय विरेंद्र सिंह ने बताया कि इन परिवादों का समाधान किया जा चुका है। सेक्टर 13 से प्रेजीडेंट रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा द्वारा रखी गई सेक्टर की समस्याओं पर निगम ने उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य को इस मामले को देखने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार से राजबीर कौशिक गांव सैय के बिजली बिल से संबंधित परिवाद में एसीएस ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह को जांच करने के निर्देश दिए। सुनील वर्मा, सदस्य जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के अवैध निर्माण व अतिक्रमण से संबंधित परिवाद पर एसीएस ने उपायुक्त की देखरेख में अधिकारियों की एक कमेटी बनाकर शहर में अतिक्रमण और अवैध कब्जों का सर्वे करने व उन पर कार्र्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी अवैध निर्माण या अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।

error: Content is protected !!