7 जून को होगा दादरी जिले के थानों का घेराव। चरखी दादरी जयवीर फोगाट ,06 जून, टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली प्रकरण में किसानों और प्रशासन के बीच सहमति न बनने से मामला पेचीदा होता जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला लिया है कि सरकार की हठधर्मिता के कारण गिरफ्तार निर्दोष किसानों को रिहा नहीं किया गया है। इसलिए 7 जून को हरियाणा के सभी थानों का सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक घेराव किया जाएगा। इस आशय की घोषणा आज खाप सांगवान 40 के सचिव नरसिंह डीपीई, फौगाट खाप उन्नीस के प्रधान बलवंत नंबरदार और श्योराण खाप पच्चीस के प्रधान बिजेंद्र बेरला ने संयुक्त वक्तव्य में की। उन्होंने कहा कि घेराव में इलाके की सभी खाप, किसान, मजदूर, व्यापारी, सामाजिक और कर्मचारी संगठन भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान दादरी जिले में दादरी सदर, झोझू कलां, बाढड़ा थाने का घेराव किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपने पास के थाने में नियत समय पर भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है ताकि सत्ता के नशे में चूर सरकार को जगाया जा सके। Post navigation किसानों के हितैषी होने का ढोंग कर रहीं बीजेपी-जेजेपी, किसानों की सेवा करनी है तो अभय से ले प्रेरणा : सत्यवान शास्त्री किसानों का ऐलान- दिल्ली बॉर्डर के धरने पर होगा पूरा फोकस