कोरोना महामारी से निपटने के लिए हरियाणा राज्य को माल्टा के फार्मा रेगुलेटरी सर्विसेज लिमिटेड से 30 मिलियन डोज़-1 और 30 मिलियन डोज़-2 की आपूर्ति के लिए मिला प्रस्ताव- अनिल विज
इस प्रस्ताव की अंतिम मंजूरी के लिए इसे मंत्रिमंडल की बैठक में किया जायेगा प्रस्तुत- स्वास्थ्य मंत्री

चंडीगढ़ 6 मई – हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने बताया है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हरियाणा राज्य को माल्टा के फार्मा रेगुलेटरी सर्विसेज लिमिटेड से 30 मिलियन डोज़-1 और 30 मिलियन डोज़-2 की आपूर्ति के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुआ है अर्थात स्पुतनिक वैक्सीन की कुल 60 मिलियन डोज़ का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्राप्त हुआ है।

श्री विज ने आज यहां ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है और हम इस प्रस्ताव की अंतिम मंजूरी के लिए इसे मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तुत करेंगे।

error: Content is protected !!