यमुनानगर। आयुष्मान हेल्थ एंड वेल्लनेसस सेंटर धोलरा में बिजली की समस्या को लेकर डॉक्टर ने मरीज बहुत परेशान थे। गांव क्षेत्र में ज्यादातर बिजली में काम आने के कारण डॉक्टर व मरीज परेशान रहते थे। गांव के सरपंच ने जब समस्या का पता लगा तो उन्होंने तुरंत सेंटर में इनवर्टर और बैटरी लगवाने का निर्णय लिया। आयुष्मान हेल्थ एंड वेल्लनेसस सेंटर धोलरा के सही स्टाफ ने समस्त ग्राम निवासियों का बैटरी व इन्वर्टर लगवाने पर बीडीपीओ रादौर नरवाल सरपंच संजू शर्मा का आभार व्यक्त किया। गत एक वर्ष से सेंटर में बैटरी व इन्वर्टर न होने के कारण टीकाकरण व ओपीडी सेवाओं में लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा था। 2 दिनो पहले इस समस्या से जब सरपंच संजू शर्मा को अवगत कराया गया और दो दिनो में ही सेंटर पर बैटरी व इन्वर्टर लगवा दिया गया। Post navigation वन स्टेट वन यूनियन की शिक्षा मंत्री से मांग, 2003 से पहले के स्कूलों को दी जाए एकमुश्त स्थाई मान्यता बुजुर्ग के कपड़े उतरवा 3 युवतियों ने बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये मांगे