पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, बुजुर्ग का एक बेटा विदेश में रहता है और एक बेटी की शादी हो चुकी है. वह घर पर अकेला रहता है.

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले की पुलिस ने 3 युवतियों को गिरफ्तार किया है. इन युवतियों ने एक वृद्ध के घर में घुसकर अपने आप को पुलिस कर्मचारी बता कर उसके कपड़े उतरवा, उसका वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करने लगी. आरोपी युवतियों ने 50,000 की राशि लेने के बाद वृद्ध से पांच लाख की मांग की. जिस पर वृद्ध व्यक्ति ने यमुनानगर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने जाल बिछा कर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

यमुनानगर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि न्यू हमीदा कॉलोनी निवासी पीड़ित अपने घर में अकेले रहते हैं. उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके घर एक महिला आई और उन्हें काम पर रखने के लिए बोलने लगी. 5 मिनट के अंतराल में ही 2 अन्य महिलाएं और उनके घर में घुस आई और खुदको पुलिस कर्मचारी बताकर बुजुर्ग पर दबाव बनाने लगी. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग के सारे कपड़े उतरवा लिए और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल किया. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारियां की जा रही हैं.

विदेश में रहता है बुजुर्ग का बेटा

पीड़ित बुजुर्ग का एक बेटा विदेश में रहता है और एक बेटी की शादी हो चुकी है. वह घर पर अकेला रहता है. खाना बनाने के लिए उसने घर पर नौकरानी रखी हुई है. जो रोजाना खाना बनाने के बाद घर चली जाती है. चार-पांच दिन पहले उनके पास किसी महिला का काल आया और उससे घर के कामकाज को नौकरी के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने मना कर दिया. सोमवार को दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे बुजुर्ग की मेड खाना बनाकर चली गई थी. वह खाना खा रहा था. इसी दौरान एक महिला अंदर आई और मेड रखने के बारे में बात करने लगी. उसे मना कर दिया.

झूठे केस में फंसाने की धमकी दी

इतनी ही देर में दो अन्य युवतियां भी उनके घर में घुस आईं. आरोप है कि महिलाओं ने खुद को महिला पुलिस बताकर उन्हें पकड़ लिया. जबरन उनके कपड़े उतारे और वीडियो बनाई. बुजुर्ग उन्हें बार-बार रोक रहा था, लेकिन वे नहीं मानीं. इनमें से एक युवती ने धमकी दी कि उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे. साथ ही उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

error: Content is protected !!