गुरूग्राम, 05 जून – सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत महावीर इंटरनेशनल ने विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर सेक्टर-17 स्थित आरपीएस विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर केन्द्र के अध्यक्ष वीर अशोक जैन ने कहा कि वर्तमान समय में व्यक्ति को कोरोना महामारी के दोरान आक्सीजन की महत्वता का भली भांति ज्ञात हो गया है। उन्होंने कहा कि पेड़ों से प्राण वायु प्राप्त होती है और वायु से आयु मिलती है। इस लिए व्यक्ति अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का प्रयास करना चाहिए।

महावीर इंटरनेशनल रीजन-1 पदाधिकारी वीर संजय जैन ने कहा कि चलिए इस धरा को रहने योग्य बनाएं, हम सब मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाएं।

इस आयोजन का शुभांरभ विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्र्रीमति प्रभा यादव ने विद्यालय की अध्यापिकाओं तथा विद्यार्थियों के साथ किया।
संस्था के कोषाध्यक्ष वीर विनय जैन ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियो, अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी को एक पौधा लगाने का प्रण दिलवाया।

इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तित्व वीर रविन्द्र जैन, श्री नवीन गुप्ता, श्री पुनीत भूटानी, श्री राजेश राणा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!