केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून रद्द करे : रोहतास खटाणा

गुरुग्राम, 5 जून । अन्नदाता के लिए डेथ वारंट तीन कृषि कानून विगत वर्ष 5 जून को अध्यादेशों के माध्यम से लागू किये गए थे। तीनों कानून सुप्रीम कोर्ट दुवारा निलंबित हैं। राष्ट्रीय स्तर पर तीनों कानूनों का निरंतर विरोध जारी है। केंद्र सरकार अन्नदाता के शोषक और पूंजीपतियों के पोषक तीनो कृषि कानूनों को राष्ट्रहित में अविलंब रद्द करके किसान आंदोलन समाप्त कराये।

उपरोक्त वक्तव्य इंडियन नेशनल लोकदल के जिला अध्यक्ष रोहतास खटाणा ने जिला कार्यालय पर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाने के पश्चात दिया। फरुखनगर शहर से पूर्व पार्षद एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार प्रत्याशी रहे मामन यादव अपने समर्थकों के साथ इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल में शामिल हुये। रोहतास खटाणा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जायेगा।

इस अवसर पर बोलते हुये प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर ने कहा कि केंद्र सरकार एक वर्ष से किसानों के साथ हठधर्मिता कर रही है। जनवरी से किसान संगठनों से सभी संवाद बंद है। किसान आंदोलन में 400 से ज्यादा किसानों की शहादत, वैश्विक महामारी कोरोना एवं सुप्रीम कोर्ट दुवारा तीनों कानूनों के निलंबन के दृष्टिगत केंद्र सरकार को अड़ियल रुख छोड़कर अविलंब तीनों कृषि कानूनों को रद्द करना समय की मांग है। इसके अलावा पेट्रोल/डीजल के निरंतर बढ़ते दाम और परिणामस्वरूप बढ़ती महंगाई पर अविलंब नियंत्रण किया जाये। सरसों का तेल गरीब और मध्यम वर्ग की रसोई से गायब होना सरकार की विफलता है। कोरोना की दूसरी लहर में बदहाल सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था, निजी अस्पतालों की लूट, ऑक्सिजन सिलिंडर, स्वास्थ्य उपकरणों और दवाओं की कालाबाजारी से जन सामान्य भुक्तभोगी है। केंद्र और राज्य सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर के परिपेक्ष्य में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करे ताकि दूसरी लहर में हुई असंख्य मौतों की पुनरावृत्ति नही हो पाए।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन ब्रह्म प्रकाश जांगड़ा एडवोकेट, हल्का अध्यक्ष बादशाहपुर अटलबीर कटारिया, हल्का अध्यक्ष सोहना चरण सिंह डागर, हल्का अध्यक्ष गुरुग्राम शमशेर कटारिया, हल्का अध्यक्ष पटौदी पपली सरपंच, जिला युवा अध्यक्ष सोनू ठाकरान, राजबीर बालियावास, स्वर्ण सिंह धनखड़, रणधीर सिंह, राज मिलखपुर, धर्मपाल थानेदार, वेद प्रकाश नेहरा भुड़का, दिनेश बिनोला, भूपेंद्र सुखराली सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!